LOADING...
साइबर अपराध रोकने के लिए सरकार ने उठाये कई कदम, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी 
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साइबर अपराध रोकने के लिए किए प्रयासों की जानकारी दी (तस्वीर: एक्स/@JM_Scindia)

साइबर अपराध रोकने के लिए सरकार ने उठाये कई कदम, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी 

Jul 30, 2025
04:35 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार साइबर धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) की स्थापना सहित कई कदम उठा रही है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि रोकथाम के प्रयासों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फर्जी कॉल्स में 97 फीसदी की कमी आई है। साथ ही संचार और गृह मंत्रालय ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए 4-5 बड़े कदम उठाए हैं।

सॉफ्टवेयर

धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए विकसित किया साॅफ्टवेयर 

सिंधिया ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि DIP में 570 बैंकों, 36 राज्यों की पुलिस और जांच एजेंसियों सहित 620 संस्थाओं को शामिल किया गया है। साथ ही एक फ्रॉड रिस्क इंडीकेटर (FRI) सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के डाटा को विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह विवरण सभी बैंकों को उपलब्ध कराया गया है और ऐसे व्यक्तियों के लेन-देन को रोक दिया जाता है।

नंबर बंद

दूरसंचार विभाग ने बंद किए संदिग्ध नंबर 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूरसंचार विभाग (DoT) साइबर धोखाधड़ी के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रयासरत है। गृह मंत्रालय (MHA) के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज साइबर धोखाधड़ी के मामलों के आधार पर DoT ने 3.57 लाख मोबाइल नंबर बंद किए, जिनमें से सबसे अधिक मोबाइल कनेक्शन राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल से हैं। संदिग्ध नंबरों की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिग डाटा एनालिटिक टूल ASTR विकसित किया है।