LOADING...
डॉलर के मुकाबले 5 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ रुपया, जानिए क्या रहा कारण 
भारतीय रुपये में बुधवार को भी गिरावट दर्ज हुई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

डॉलर के मुकाबले 5 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ रुपया, जानिए क्या रहा कारण 

Jul 30, 2025
05:04 pm

क्या है खबर?

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के बीच बुधवार (30 जुलाई) को रुपया 5 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे गिरकर 87.43 पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा 87.10 पर खुली और कारोबार के दौरान 87.05 के निचले स्तर पर पहुंच गई और फिर फरवरी के बाद के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुई। इससे पहले मंगलवार (29 जुलाई) को भी रुपया दबाव में 86.91 पर बंद हुआ था।

कारण 

इस कारण गिरा रुपया

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से महीने के अंत में डॉलर की मांग और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने भारतीय रुपये पर दबाव डाला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 1 अगस्त की समयसीमा से पहले समझौता न होने से बाजार की धारणा और कमजोर हो गई। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अगर, व्यापार वार्ता आगे नहीं बढ़ती है तो रुपया और गिर सकता है।

अन्य कारण 

गिरावट के लिए ये भी कारण जिम्मेदार 

जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर तेल की बढ़ती कीमतें और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी भी रुपये पर दबाव बनाए रख सकती हैं। शेयर बाजार पर नजर डालें तो BSE सेंसेक्स 143.91 अंक बढ़कर 81,481.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 33.95 अंक बढ़कर 24,855.05 पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 4,636 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं।