ईरान: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ यूक्रेनियन एयरलाइंस का विमान, 176 लोगों की मौत
क्या है खबर?
ईरान की राजधानी तेहरान के पास हुए एक विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई है।
यूक्रेनियन एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान ने तेहरान के इमाम खामेनेई एयरपोर्ट से यूक्रेन की राजधानी कीएफ के लिए उड़ान भरी थी।
उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी खामी के चलते विमान क्रैश हो गया और इसमें सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य मारे गए।
हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है।
हादसा
सरकारी अधिकारियों ने की मृतकों की पुष्टि
ईरान की समाचार एजेंसी IRNA ने खबर दी है कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य हादसे में मारे गए। ईरान के नागरिक उड्डयन विभाग के प्रवक्ता रेजा जफरजादेह ने बताया कि घटनास्थल पर राहत दल को भेजा गया है। उन्होंने जानकारी दी कि विमान में 170 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई।
IRNA ने खबर दी है कि विमान में नौ क्रू सदस्य और 167 यात्री सवार थे।
ट्विटर पोस्ट
देखिये विमान हादसे का वीडियो
WATCH: Video shows Boeing 737 with 180 people on board on fire, crashing near Tehran pic.twitter.com/7cQMLF6bkY
— BNO News (@BNONews) January 8, 2020
हादसा
हादसे के वक्त 8,000 फीट की ऊंचाई पर था विमान
ईरान की समाचार एजेंसी ISNA के मुताबिक, हादसा बुधवार सुबह 9 बजे हुआ था। हादसे के वक्त विमान लगभग 8,000 फीट की ऊंचाई पर था।
विमान ने अपने तय समय से लगभग एक घंटे की देरी से उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही इसमें तकनीकी खामी आ गई है और इसने कंट्रोल रूम को डाटा भेजना बंद कर दिया।
थोड़ी देर बाद यह क्रैश हो गया। अभी तक यूक्रेनियन एयरलाइंस ने इस दुर्घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
ट्विटर पोस्ट
उड़ान के कुछ देर बाद ही हुआ हादसा
We are following reports that a Ukrainian 737-800 has crashed shortly after takeoff from Tehran. #PS752 departed Tehran at 02:42UTC. Last ADS-B data received at 02:44UTC. https://t.co/qXWHUPGDTu pic.twitter.com/vuAi6TOqTp
— Flightradar24 (@flightradar24) January 8, 2020
जानकारी
इंजन में खराबी के कारण क्रैश हुआ विमान
विमान हादसे की वजह इंजन में खराबी आना बताया जा रहा है। इस हादसे में मरने वालों में ईरान के 82, कनाडा के 63, यूक्रेन के 11 और स्वीडन के 10 नागरिक शामिल हैं।
जानकारी
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा
यह विमान हादसा उस समय हुआ है जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया है। अपने जनरल की मौत के बाद ईरान ने बुधवार को इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था।
ऐहतियात
भारत ने एयरलाइंस को सतर्क रहने को कहा
ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव को देखते हुए सरकार ने सभी भारतीय एयरलाइन कंपनियों को इराक, ईरान और खाड़ी देशों के एयरस्पेस से बचने को कहा है।
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कहा, "हमने सभी संबंधित एयरलाइंस के साथ बैठक की है और उन्हें इस बारे में जानकारी दी है। हमने उनसे सतर्क रहने और सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है।"
जानकारी
पिछले महीने कजाकिस्तान में हुआ था विमान हादसा
पिछले महीने कजाकिस्तान के अल्माटी में हुए एक विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। यह विमान एक दो मंजिला इमारत से टकराकर क्रैश हुआ था।