बिहार: ट्रेन से भारी मात्रा में बरामद हुए मानव कंकाल और खोपड़ियां, तस्कर गिरफ्तार
बिहार के छपरा रेलवे जंक्शन पर एक हैरान करने वाला वाकया हुआ। यहां पुलिस ने एक शख्स को भारी मात्रा में मानव कंकाल अवशेषों के साथ गिरफ्तार किया। इस शख्स के पास से पुलिस ने 16 मानव खोपड़ियां, 34 कंकाल अवशेष, भूटान की मुद्रा, विदेशी सिम कार्ड और कई देशों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) तनवीर अहमद ने बताया कि गिरफ्तार शख्स का नाम संजय प्रसाद है और वो पूर्वी चंपारण, बिहार का रहने वाला है।
गिरोह के बाकी सदस्यों की जांच जारी
पुलिस पूछताछ में प्रसाद ने बताया कि वह इन कंकाल अवशेषों को उत्तर प्रदेश के बलिया से लेकर जलपाईगुड़ी होते हुए भूटान जाने की फिराक में था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रसाद उस गिरोह का हिस्सा हो सकता है जो भूटान में तांत्रिकों को मानव कंकाल की आपूर्ति करते हैं। गिरफ्तार आरोपी शख्स को जेल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।
यौन रोगों की दवाएं बनाने में काम लिए जाते है कंकाल अवशेष
माना जा रहा है कि मानव कंकाल की तस्करी कर उनका इस्तेमाल यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं को बनाने में किया जाता है। बता दें कि कई जगहों पर इन दवाईयों की कीमत काफी ज्यादा होती है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
छपरा जंक्शन पर रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सियालदह-बलिया ट्रेन में मानव कंकाल ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को कंकाल अवशेष और खोपड़ियां मिलीं। इतनी बड़ी संख्या में कंकाल मिलने से पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस फिलहाल तस्कर की कॉल डिटेल्स की जानकारी हासिल करने की कोशिश में है। तस्कर के पास से पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों के पहचान-पत्र बरामद किए हैं।
मामले की जांच के लिए SIT गठित
मामले में आगे की जांच के लिए लिए रेलवे पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। इसका नेतृत्व DSP तनवीर अहमद कर रहे हैं। जांच के लिए पुलिस टीम को पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश भेजा गया है। साथ ही पुलिस को जांच के लिए नेपाल और भूटान भी भेजा जा सकता है। इसके अलावा तस्कर से बरामद किए गए कंकाल अवशेषों को फोरेंसिक लैब में भी जांच के लिए भेजा जाएगा।