Page Loader
पंजाब: कोरोना संकट के बीच डटे सफाईकर्मियों का नोटों की माला पहनाकर किया स्वागत, देखें वीडियो

पंजाब: कोरोना संकट के बीच डटे सफाईकर्मियों का नोटों की माला पहनाकर किया स्वागत, देखें वीडियो

Apr 01, 2020
01:22 pm

क्या है खबर?

पूरा देश कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से लड़ रहा है। इसके प्रसार को रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है और लोग घरों में बंद हैं। इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस घड़ी में घरों से बाहर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। जैसे डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी आदि। पंजाब के नाभा में मंगलवार को जब सफाईकर्मी ड्यूटी पर आए तो लोगों ने उनका फूलों की बारिश और नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया।

स्वागत

सफाईकर्मियों के पहुंचते ही लोगों ने छतों से बरसाए फूल

पटियाला के नाभा में मंगलवार को जब सफाईकर्मी सफाई के लिए पहुंचे तो वहां का नजारा देखने लायक था। कोरोना संक्रमण के बीच अपने कार्य के प्रति सफाईकर्मियों के समर्पण को देखकर लोगों ने अपने घरों की छतों से उन पर फूलों की बारिश करनी शुरू कर दी। इस दौरान अधिकतर लोगों ने तालियां बजाकर उनके कार्य को सम्मान दिया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने उन्हें नोटो की माला पहनाकर कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया।

वीडियो

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शेयर किया वीडियो

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टि्वटर पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सफाईकर्मियों के प्रति नाभा के लोगों का स्नेह देखकर प्रसन्नता हुई। जो तारीफ के काबिल है। ये खुशी की बात है कि कैसे इस मुश्किल घड़ी में भी लोगों के मन में अच्छाई है। इसी तरह जो भी लोग कोरोना के खिलाफ जंग में अपना अहम योगदान दे रहे हैं, आप सभी उनका सम्मान करते रहिए। इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूरा वीडियो

राशन वितरण

गरीबों को राशन वितरण करने में जुटे पंजाब के नेता

लॉकडाउन में बाजार और दुकानों के बंद होने तथा लोगों के घरों में कैद होने से बेसहारों पर भोजन का संकट आ गया है। पंजाब सरकार के मंत्री और नेता अब बेसहारा और गरीबों को राशन वितरण करने में जुट गए हैं। वन मंत्री साधु सिंह ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में झुग्गी बस्तियों के लोगों को राशन सामग्री वितरित की। इस दौरान सभी नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को भी प्रेरित किया।

जानकारी

मुख्यमंत्री ने की सावधानी बरतने की अपील

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सरकार के सभी मंत्रियों और नेताओं से सभी सुरक्षा नियमों पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान सभी मंत्रियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

कोरोना संक्रमण

भारत और पंजाब में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और यह आंकड़ा 1,637 पर पहुंच गया है। देशभर में जहां 38 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 123 स्वस्थ हो गए हैं। देश के कुल कोरोना संक्रमितों में 49 विदेशी भी हैं। महाराष्ट्र जहां 264 मामलों के साथ इस सूची में शीर्ष पर है, वहीं पंजाब में संख्या 41 पहुंच गई है। यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है।