हरियाणा: दुष्यंत चौटाला ने बुलाई JJP विधायकों की बैठक, अमित शाह से भी मिलेंगे
क्या है खबर?
किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं।
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी ही विधानसभा में आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
दूसरी तरफ सरकार का समर्थन कर रहे दुष्यंत चौटाला पर भी लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में दुष्यंत आज अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वो मुख्यमंत्री खट्टर के साथ गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे।
विचार
दुष्यंत चौटाला ने बुलाई JJP विधायकों की बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को जननायक जनता पार्टी (JJP) के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।
माना जा रहा है कि इस दौरान दुष्यंत सभी विधायकों को भरोसे में लेने की कोशिश करेंगे।
गौरतलब है कि पार्टी के कई विधायक किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं। कई JJP विधायक तो किसानों के साथ धरने पर भी बैठ चुके हैं। ऐसे में यह बैठक अहम है।
किसानों का विरोध
दुष्यंत पर लगातार बढ़ रहा दबाव
दुष्यंत चौटाला अपने विधायकों के साथ यह बैठक ऐसे समय कर रहे हैं, जब उन पर किसानों के समर्थन में उतरने और सरकार से समर्थन वापस लेने का दबाव बढ़ रहा है।
दुष्यंत को पूरे हरियाणा में भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। इस विरोध के कारण उनका उचाना दौरा भी रद्द हो चुका है।
यहां किसानों ने उनका हेलिकॉप्टर उतरने के लिए बनाए गए हेलीपेड को खोद दिया था। कई जगहों पर उनके खिलाफ नारेबाजी हो चुकी है।
हरियाणा
अभय चौटाला के पत्र ने बढ़ाया दबाव
दुष्यंत के चाचा और इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला के एक पत्र ने उन पर दबाव और बढ़ा दिया है।
दरअसल, अभय चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष के पास पत्र भेजकर कहा है कि अगर सरकार 26 जनवरी तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती है तो इसे उनका इस्तीफा पत्र समझा जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस्तीफा देने के बाद हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देने वालों की झड़ी लग जाएगी।
हरियाणा
निर्दलीय विधायकों से मिले खट्टर
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह के घर चार निर्दलीय विधायकों के साथ लंच किया था।
इस दौरान उन्होंने विधायकों के साथ किसान आंदोलन और राज्य की सियासी गतिविधियों को लेकर चर्चा की।
बता दें कि रविवार को खट्टर करनाल जिले के कैमला गांव में कृषि कानूनों के समर्थन में किसान महापंचायत करने वाले थे, लेकिन विरोध के कारण उन्हें यह दौरा रद्द करना पड़ा था।
अहम बैठक
अमित शाह से मुलाकात करेंगे खट्टर और चौटाला
मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार, विधायकों के साथ बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला दिल्ली जाएंगे। यहां वो गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रह सकते हैं। खट्टर का शाह के अलावा कई दूसरे केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का भी कार्यक्रम है।
किसान आंदोलन के चलते बीते कुछ हफ्तों में खट्टर कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं।
दबाव
कांग्रेस ने कही अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात
हरियाणा में JJP के समर्थन से चल रही भाजपा सरकार के लिए मुश्किल घड़ी इसलिए भी है क्योंकि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस खट्टर सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।
इस दौरान उन्होंने अभय चौटाला का भी समर्थन किया।
बता दें कि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 40, कांग्रेस के 30 और JJP के 10 विधायक हैं। JJP और भाजपा मिलकर सरकार चला रहे हैं।