इसी महीने भारत दौरे पर आ सकते हैं अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन
क्या है खबर?
अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन इसी महीने भारत यात्रा पर आ सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो यह राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की पहली उच्च स्तरीय भारत यात्रा होगी। अभी तक ऑस्टिन की भारत यात्रा का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वो 15-20 मार्च के बीच भारत आ सकते हैं।
बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका की तरफ से यह पहली कैबिनेट स्तर की यात्रा होगी।
कार्यक्रम
20 मार्च के करीब हो सकती है यात्रा
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऑस्टिन की यह यात्रा 20 मार्च के करीब हो सकती है।
बता दें कि अमेरिका के रक्षा मंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद ऑस्टिन ने अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की थी।
27 जनवरी को हुई इस बातचीत में अमेरिका ने भारत के साथ उसके रक्षा संबंधों को आगे ले जाने पर जोर दिया था। दोनों के बीच करीब 15-20 मिनट बातचीत हुई थी।
द्विपक्षीय संबंध
चीन की गतिविधियों के चलते भारत और अमेरिका में बढ़ा सहयोग
रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत में अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा साझेदारी 'साझे मूल्यों' और 'इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को मुक्त और खुला रखने के साझे हित' पर आधारित है।
इस टिप्पणी को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की सक्रिय और मुखर कार्रवाई का जवाब माना गया था।
चीन की इस कार्रवाई की बदौलत पिछले कुछ सालों में भारत और अमेरिका के बीच सैन्य समेत दूसरे सहयोग बढ़े हैं।
भारत-अमेरिका संबंध
रक्षा और सैन्य अधिकारियों के बीच बढ़ी मुलाकातें
पिछले कुछ हफ्तों से भारत और अमेरिका के सैन्य अधिकारियों के कई दौर की मुलाकात और बातचीत हो चुकी है।
2 मार्च को अमेरिका की पैसिफिक एयर फोर्सेस के कमांडर जनरल केनेथ विल्सवाक भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मिले थे।
केनेथ ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ वायुसेना मुख्यालय पर भदौरिया से मुलाकात की, जहां दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बात की गई।
रक्षा सहयोग
दोनों देशों की सेनाओं ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास
भदौरिया और केनेथ की मुलाकात से पहले दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच 22-24 फरवरी तक बैठकें हुई थीं। इनमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई थी।
फरवरी में ही बेंगलुरू में हुए एयरो इंडिया में अमेरिका के B-1B लांसर हैवी बॉम्बर विमान ने भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस के साथ उड़ान भरी थी।
इसके अलावा हालिया दिनों में भारत और अमेरिकी सेनाओं और वायुसेनाओं ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया है।