यामाहा ने YZF R15 V3 समेत इन स्कूटर्स के बढ़ाए दाम, जानिये क्या हैं नई कीमतें
क्या है खबर?
यामाहा ने मार्च में अपने दो स्कूटर्स और एक बाइक के दाम भारतीय बाजार में बढ़ा दिए हैं।
अब भारतीय ग्राहकों को यामाहा की धांसू बाइक YZF R15 V3 खरीदने के लिए 2,700 रुपये अधिक देने होंगे।
वहीं, कंपनी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर्स फैशिनो 125 Fi और RayZR 125 Fi के दामों में 3,500 रुपये तक का इजाफा किया है।
इनकी नई कीमतें और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
स्कूटर्स
किन फीचर्स से लैस है स्कूटर्स?
यामाहा फैशीनो 125 Fi में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाय है। वहीं, RayZR 125 Fi में एप्रन माउंटेड हेडलाइट और डिजिटल कंसोल दिया गया है।
इसके अलावा ये स्कूटर्स हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट, लंबी फ्लैट सीट के साथ-साथ पिलियन ग्रैब रेल और 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट से लैस है।
इसके साथ ही इस दोनों स्कूटर्स में ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
इंजन
दोनों स्कूटर्स में दिया गया एक ही इंजन
फीचर्स के अलावा अगर फैशिनो 125 Fi और RayZR 125 Fi के इंजन की बात करें तो इन दोनों स्कूटर्स में एक ही इंजन दिया गया है।
ये BS6 मानकों को पूरा करने वाले 125cc के एयर कूल्ड इंजन से लैस हैं, जो CTV ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
वहीं, इनके इंजन्स 6,500rpm पर 8bhp की अधिकतम पावर और 5,000rpm पर 9.7Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं।
YZF R15 V3
बाइक में दिए गए ये फीचर्स
स्कूटर्स की तरह यामाहा YZF R15 V3 में भी कई फीचर्स हैं। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट, उठा हुआ विंडस्क्रीन और स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए गए हैं।
साथ ही बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, LED लाइट्स और ब्लैक आउट एलॉय व्हील से लैस है।
इसमें भी BS6 कंप्लायंट 155cc का लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह 18.3hp की पावर और 14.1Nm का टॉर्क देता है।
सेफ्टी फीचर्स
बाइक और स्कूटर्स इन सेफ्टी फीचर्स से हैं लैस
फैशिनो 125 Fi और RayZR 125 Fi में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, आगे वाले पहिये पर डिस्क और ड्रम और पीछे वाले पहिये पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
वहीं, YZF R15 V3 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है।
साथ ही इन तीनों में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और स्कूटर्स में पीछे मोनो शॉक यूनिट और बाइक में मोनो क्रॉस यूनिट लगी है।
नई कीमतें
क्या है नई कीमतें?
कंपनी के लोकप्रिय स्कूटर फैशिनो 125 Fi के शुरुआती वेरिएंट के दाम बढ़ने के बाद अब 72,030 रुपये हो गए हैं।
वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत अब भारतीय बाजार में 75,530 रुपये है।
इसके अलावा RayZR 125 Fi की कीमत अब 73,330-77,330 रुपये के बीच में है।
साथ ही YZF R15 V3 बाइक के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,50,600 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,52,700 है।
ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।