
कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में इन चार जिलों की हालत खराब
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
राज्य में पिछले एक सप्ताह में 40,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और रविवार को भी 6,777 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह राज्य में एक दिन में सामने आए संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार राज्य में वर्तमान में संक्रमण की साप्ताहित वृद्धि दर 2.57 प्रतिशत है और दोहरीकरण की दर 27 दिन पर टिकी है।
संक्रमण
उत्तर प्रदेश में 61,000 से अधिक है संक्रिय मामलों की संख्या
उत्तर प्रदेश में बढ़ते संक्रमण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,283 लाख पर पहुंच गई है।
राज्य में अब तक 3,920 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 61,625 सक्रिय मामले हैं और 2,00,738 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
राज्य में पिछले एक सप्ताह में 497 लोगों की मौत हुई थी और गत दो दिन में 77 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
जानकारी
उत्तर प्रदेश में 75.4 प्रतिशत है रिकवरी रेट
प्रदेश में प्रतिदिन रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद भी राहत की खबर यह है कि यहां रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा हैं। वर्तमान में राज्य की रिकवरी रेट 75.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है और इसमें इजाफा जारी है।
स्थिति
राज्य के चार जिलों की हालत सबसे ज्यादा खराब
राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण में चार जिलों की हालत सबसे अधिक खराब है। इनमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज और गोरखपुर शामिल हैं। चारों जिलों में 10,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
इनमें लखनऊ में सबसे अधिक 32,499, कानपुर में 17,088, प्रयागराज में 11,594 और गोरखपुर में 10,920 मामले सामने आ चुके हैं।
पिछले एक सप्ताह में इन चारों जिलों में 12,565 मामले सामने आए हैं जो राज्य के मामलों का 25 प्रतिशत से अधिक है।
बढ़ोतरी
चारों जिलों में एक सप्ताह में इस इस तरह बढ़े मामले
लखनऊ ने पिछले सप्ताह 5,643 नए मामले सामने आए हैं, जो अगस्त के आखिरी सप्ताह की तुलना में 600 अधिक हैं।
इसी तरह कानपुर में गत सप्ताह 2,549 नए मामले सामने आए थे, जबकि उससे पिछले सप्ताह में यह संख्या 2,051 ही थी।
वाराणसी में अगस्त के आखिरी सप्ताह में कुल 1,102 मामले सामने आए थे जो गत सप्ताह में बढ़कर 1,350 पर पहुंच गए। इसी तरह प्रयागराज में 2,317 और गोरखपुर में 2,056 नए केस सामने आए हैं।
जानकारी
लखनऊ में है सबसे अधिक संक्रिय मामलों की संख्या
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सबसे ज्यादा 8,542 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह कानपुर में 3,889, प्रयागराज में 3,480, गोरखुपर में 2,902 और वाराणसी में भी 2,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। इन जिलों ने राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा रखी है।
मौत
कानपुर में हुई सबसे अधिक मौत
उत्तर प्रदेश में संक्रमण के कारण अब तक हुई कुल 3,920 मौतों में से 37 प्रतिशत मौत पांच जिलों में हुई है।
राज्य में सबसे अधिक 481 लोगों की मौत कानपुर नगर में हुई हैं। इसी तरह राजधानी लखनऊ में 437, वाराणसी में 183, प्रयागराज में 180 और गोरखपुर में 154 लोगों की मौत हुई है।
पिछले एक सप्ताह की बात करें तो लखनऊ में 91, कानपुर 52, गोरखपुर 22, प्रयागराज 21 और वाराणसी में 20 लोगों की हुई है।
राहत
सात जिलों में 1,000 से कम है संक्रमण के मामले
वैसे तो उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, लेकिन सात जिलों में संक्रमितों की संख्या 1,000 से कम है।
इन जिलों की कम संख्या से सरकार को थोड़ी राहत मिली है। इनमें अम्बेडकर नगर, बागपत, चित्रकूट, श्रावस्ती, हमीरपुर, हाथरस और महोबा जिले शामिल हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य में रिकॉर्ड परीक्षण किए जाने के बाद परीक्षण सकारात्मकता की दर चार प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है।
जानकारी
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 42,04,613 पर पहुंच गई और अब तक 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,82,542 है। इसी के साथ भारत ब्राजील को पीछे छोड़ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।