
जामिया के बाद दिल्ली-लखनऊ की यूनिवर्सिटी में भी प्रदर्शन, छात्रों ने पुलिस पर फेंके पत्थर
क्या है खबर?
लखनऊ की नदवा यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पुलिस पर पत्थर फेंके हैं।
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को यूनिवर्सिटी से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी और गेट बंद कर दिए।
छात्र बाहर आने की मांग पर डटे रहे, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद हिंसक छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई।
गेट से बाहर निकलने के लिए छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर चप्पले, पत्थर और ईंटे फेंकी।
मार्च
रविवार शाम को भी हुआ था छात्रों का मार्च
किसी भी प्रकार की हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के बाहर भारी मात्रा में पुलिसबल को तैनात किया है।
रविवार शाम को नदवा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जामिया के छात्रों के समर्थन में मार्च निकाला था।
लगभग 200 छात्रों ने रविवार रात को 'आवाज दो, हम एक हैं' जैसे नारे लगाते हुए 10 मिनट तक मार्च किया और यूनिवर्सिटी का गेट जाम कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए प्रदर्शनकारियों को वापस हॉस्टलों में भेज दिया।
जामिया प्रदर्शन
जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का विरोध प्रदर्शन चर्चा में क्यों?
पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ने नागरिकता संशोधन कानून को हरी झंडी थी। इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।
रविवार को प्रदर्शनों की आग दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया पहुंची। यहां छात्रों का प्रदर्शन हिंसक झड़पों में बदल गया और पुलिस ने कई छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पर बिना इजाजत यूनिवर्सिटी में घुसने और लाइब्रेरी में आंसू गैस के गोेले छोड़ने का आरोप लग रहा है। इसके विरोध में छात्र रातभर पुलिस मुख्यालय के बाहर डटे रहे।
जानकारी
जामिया के समर्थन में उतरे देशभर के छात्र
सोमवार सुबह पुलिस ने हिरासत में लिये जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को रिहा कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी वापस लौटे। जामिया के समर्थन में देशभर के कई शिक्षण संस्थानों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पुलिस से भिड़ंत
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों का दूसरा वीडियो#CitizenshipAmendmentAct #DU pic.twitter.com/pB6bDH1n2u
— NewsBytes हिन्दी (@NewsbytesHindi) December 16, 2019
जानकारी
हैदराबाद में छात्रों का प्रदर्शन
हैदराबाद स्थित मौलाना आजाद नेशनल ऊर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के छात्रों ने भी सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और जामिया के छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
ट्विटर पोस्ट
छात्रों के प्रदर्शन की एक झलक
Hyderabad:Maulana Azad National Urdu University (MANUU) students hold a protest against #CitizenshipAmendmentAct and in support of Jamia students. https://t.co/iIG7pnxLrH pic.twitter.com/LgECfJxFjP
— ANI (@ANI) December 16, 2019
जानकारी
जामिया के समर्थन में कई यूनिवर्सिटियों के छात्र
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जाधवपुर यूनिवर्सिटी, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी हैदराबाद, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) समेत कई शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने जामिया के छात्रों के साथ हुई मारपीट की निंदा की है।