
LMRC Recruitment 2019: लखनऊ मेट्रो में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (LMRC) ने एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
लखनऊ मेट्रो भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया और पात्रता के लिए आप ये लेख पढ़ सकते हैं।
आइए जानें।
तिथियां
ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि
LMRC भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिंसबर, 2019 है।
परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी, 2019 को किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 03 जनवरी, 2020 को जारी किए जाएंगे।
बता दें कि लखनऊ मेट्रो ने एग्जीक्यूटिव के 64 पदों और नॉन-एग्जीक्यूटिव के 119 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 236 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
एग्जीक्यूटिव पदों के लिए संबंधित विषय में B.Tech, CA, HR और मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में मास्टर करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
वहीं नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए संबंधित विषय में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा और मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में बैचलर करने वाले आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी नीचे दी गई अधिसूचना से पढ़ें।
भर्ती परीक्षा
कैसी होगी परीक्षा?
इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है। इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा में 140 प्रश्न होंगे। जिसके लिए आपको दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
लिखित में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा कुछ पदों के लिए ही होगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.lmrcl.com पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। आपको इसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा।
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि उम्मीदनवारों को आवेदन सबमिट करने से अपने द्वारा भरे गए विवरण को जरुर जांच लेना चाहिए और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना चाहिए।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
लखनऊ मेट्रो भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़े सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।