हलफनामा: प्रधानमंत्री मोदी के बैंक खाते में मात्र 4,143 रुपये, गुजरात विश्वविद्यालय से MA पास
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के साथ दिए गए अपने हलफनामे में उन्होंने कुल 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का जानकारी दी है।
इसमें गुजरात के गांधीनगर स्थित उनका आवासीय प्लॉट भी शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने 1.27 करोड़ रुपये का फिक्स डिपॉजिट और 38,750 रुपये कैश अपने पास होने की बात भी हलफनामे में कही है।
उन्होंने हलफनामे में और क्या जानकारी दी, आइए जानते हैं।
हलफनामा
मोदी के पास 4 सोने की अंगूठी
अपने हलफनामे में प्रधानमंत्री मोदी ने 1.41 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति होने की जानकारी दी है।
उनके पास गांधीनगर के सेक्टर-1 में 3,531 वर्ग फीट का एक आवासीय प्लॉट भी है, जिसकी कुल कीमत 1.1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उनके बैंक खातों में कुल 4,143 रुपये जमा हैं।
उनके पास 45 ग्राम वजन की 4 सोने की अंगूठी भी है, जिनकी कीमत 1.13 लाख बताई गई है।
जानकारी
इन तीन योजनाओं में मोदी ने किया है निवेश
अगर निवेश की बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी ने इंफ्रा बॉन्ड में 20,000 रुपये का निवेश किया हुआ है। इसके अलावा उनका नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में 7.61 लाख और LIC में भी 1.9 लाख रुपये का निवेश है।
विवादित मसले
पत्नी और डिग्री के विवादित मसलों पर दी ये जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने हलफनामे में जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताया है।
उन्होंने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से BA और 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से MA की डिग्री हासिल करने की जानकारी भी अपने हलफनामे में दी है।
बता दें कि यह दोनों ही मसले बड़े विवाद का केंद्र रहे हैं।
मोदी पहले अपने हलफनामे में पत्नी के तौर पर जशोदाबेन का नाम नहीं लिखते थे।
वहीं, उनकी डिग्रियों को फर्जी बताते हुए उनकी शिक्षा पर भी सवाल उठते रहे हैं।
जशोदाबेन
पत्नी के पेशे और आय के स्त्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं
मोदी ने सरकारी वेतन और बैंकों से प्राप्त होने वाले ब्याज को अपनी आय का स्त्रोत बताया है।
अपनी पत्नी जशोदाबेन की आय के स्त्रोत और पेशे के बारे में उन्होंने कोई जानकारी न होने की बात हलफनामे में कही है।
मोदी ने हलफनामे में अपने खिलाफ कोई आपराधिक मामला और सरकारी कर्ज न होने की जानकारी दी है।
बता दें कि 2014 में उन्होंने कुल 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी।
शक्ति प्रदर्शन
नामांकन में मोदी का शक्ति प्रदर्शन
आज सुबह वाराणसी से नामांकन दाखिल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
जब वह अपना पर्चा भरने कलेक्टर ऑफिस पहुंचे तो वहां शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ NDA के नेताओं ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे और प्रकाश सिंह बादल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले अपनी महिला प्रस्तावक के पैर छुए।