LOADING...
कुंभ मेलाः सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर राख

कुंभ मेलाः सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर राख

Jan 14, 2019
03:12 pm

क्या है खबर?

मंगलवार से शुरू होने वाले कुंभ मेले में आज सुबह एक सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सिलेंडर फटने से दिगंबर अखाड़े में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कई टेंट इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

आग पर काबू पाया गया

धमाका

खाना बनाने के दौरान हुआ सिलेंडर में धमाका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह संगम के पास बनी टेंट सिटी के सेक्टर 16 की घटना है। अधिकारियों ने बताया कि टेंट के बाहर खाना बनाने की इजाजत दी गई है। यह हादसा भी खाना बनाने के दौरान हुआ था। खाना बनाते समय सिलेंडर में धमाका हुआ और आग लग गई। कुंभ के सूचना निदेशक ने बताया कि सिलेंडर में धमाके के कारण आग लगी थी। फिलहाल इस पर काबू पा लिया गया है।

नुकसान

साधुओं ने की नुकसान की भरपाई की मांग

बतौर मीडिया रिपोर्ट्स, इस आग में टेंट में रखे साधुओं के सामान जलकर राख हो गए हैं। लगभग 10 टेंट आग की चपेट में आए थे। कई साधुओं ने इस हादसे में हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। बता दें कि मंगलवार को होने वाले पहले शाही स्नान के चलते प्रयागराज में भारी मात्रा में साधु-संत जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो

कुंभ मेला

लगभग 12 करोड़ लोग लेंगे हिस्सा

प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। यह मेला 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा। माना जा रहा है कि इस मेले में लगभग 12 करोड़ श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने लगभग 3,200 हैक्टेयर पर खास इंतजाम किए हैं। मेले के लिए 500 स्पेशल बसें लगाई गई हैं। साथ ही कुंभ की ओर जाने वाले सभी मार्गों को चौड़ा किया गया है।