
कुंभ मेले के लिए जियो लाई नया हैंडसेट, मिलेंगे ये खास फीचर्स
क्या है खबर?
कुंभ मेले के लिए टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो कुंभ मेले के लिए खास हैंडसेट लेकर आई है। इसे कंपनी ने खास तौर से कुंभ के लिए डिजाइन किया है।
इस फोन में फैमिली लोकेटर, खोया-पाया समेत दूसरे कई खास फीचर्स हैं। यह साधारण जियोफोन ही होगा, लेकिन इसमें कुंभ के लिए खास तौर से फीचर्स जोड़े गए हैं।
बता दें कि इस बार कुंभ का आयोजन प्रयागराज में 15 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक किया जा रहा है।
सुरक्षा फीचर्स
ये होंगे फोन के खास फीचर्स
फोन में फैमिली लोकेटर फीचर दिया गया है। इससे कुंभ के दौरान फैमिली मेंबर्स को पास-पास रहने में मदद मिलेगी।
इसमें यूजर को फैमिली और फ्रेंड्स की रियल टाइम लोकेशन मिलती रहेगी। इसके अलावा इसमें 'खोया-पाया' फीचर दिया गया है जो भीड़ में खो गए लोगों को अपने परिजनों से मिलाने में मदद करेगा।
कंपनी ने बताया कि वो कुंभ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।
जानकारी
फोन पर मिलेगी कुंभ से जुड़ी हर जानकारी
इन सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ इस ऐप पर कुंभ पर सारी जानकारियां मिलेंगी।
इसमें कुंभ के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन और बस, स्टेशन और यात्री आराम गृह, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर, एरिया रूट, मैप्स आदि की जानकारी मिलेगी।
इसके अलावा इसमें स्नान के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
बता दें कि कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा मेला है जहां दुनियाभर से एक करोड़ से ज्यादा लोग आकर संगम में डुबकी लगाते हैं।
वीडियो
खास आयोजनों के वीडियो भी होंगे टेलीकास्ट
इन सारे फीचर्स के अलावा इस फोन में कुंभ दर्शन (खास आयोजनों की वीडियो टेलीकास्ट) और कुंभ रेडियो भी मिलेगा।
इसके साथ इसमें कुंभ से जुड़ी हर खबर भी दी जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें 'कुंभ क्विज' का ऑप्शन भी दिया है, जहां यूजर्स कुंभ से जुड़े सवालों के जवाब दे सकते हैं।
नए हैंडसेट के साथ पुराने हैंडसेट यूजर भी जियो स्टोर से जाकर इस फीचर को अपने फोन में जोड़ सकते हैं।
योजना
जियो की बड़ी स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन लाने की भी है योजना
कंपनी ने फीचर फोन के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में एंट्री लेने की योजना बनाई है।
माना जा रहा है कि जियो जल्द ही बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन ला सकती है। इसके लिए कंपनी कई दूसरी कंपनियों के संपर्क में है।
इसके अलावा कंपनी कुछ समय से वॉइस ओवर WiFi (VoWi-Fi) सेवा की टेस्टिंग कर रही है।
इस सेवा के शुरू होने के बाद जिन इलाकों में सेलुलर नेटवर्क नहीं है, वहां के लोग भी फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।