
उत्तर प्रदेश: छह वर्षीय बच्ची से रेप, चार दिन में आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में छह साल की बच्ची के साथ रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। पिछले चार दिन से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी हाथ में नहीं आया है। पुलिस ने मामले में तीन स्कैच भी जारी किए हैं।
इस बीच बच्ची अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसके निजी अंगों में गंभीर चोटें आई हैं।
मामला
बच्ची को उठाकर ले गया था बाइक सवार
घटना देश की राजधानी दिल्ली से महज 100 किलोमीटर दूर गढ़मुक्तेश्वर इलाके की है। यहां गुरूवार को एक बाइक सवार आरोपी बच्ची को उसके घर के बाहर से उठाकर ले गया था।
परिजनों के बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने उसे ढूढ़ना शुरू किया और अगली सुबह गांव के पास की झाड़ियों में वह बेहोश और खून में लथपथ मिली। मेडिकल जांच में बच्ची के रेप की पुष्टि हुई।
इलाज
बच्ची की हुई एक सर्जरी, चोटें बेहद गंभीर
हापुड़ के जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और यहां उसकी कम से कम एक सर्जरी हो चुकी है।
डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के निजी अंगों में चोटें इतनी गंभीर हैं कि उसकी सर्जरी करना मुश्किल है। 'हिंदुस्तान' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को सफल ऑपरेशन कर उसके शरीर से आंत निकालकर मल-मूत्र के लिए दूसरा रास्ता बनाया गया है।
जानकारी
बच्ची की हालत स्थिर, लेकिन खतरे से बाहर नहीं- अस्पताल
डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत स्थिर है, लेकिन वह खतरे से बाहर नहीं है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके गर्ग ने कहा, "उसे लंबे समय तक इलाज की जरूरत होगी। हमें और सर्जरी करने की जरूरत पड़ सकती है।"
नाकामी
पूरी तरह नाकाम साबित हो रही पुलिस
इस बीच घटना के चार दिन बाद भी पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस की नाकामी इसी से झलकती है कि वह आरोपियों के नाम तक पता करने में नाकाम रही है।
बच्ची के परिजनों और पड़ोसियों के बयान के आधार पर तीन स्कैच जरूर तैयार किए गए हैं, लेकिन इनके बारे में भी स्पष्ट नहीं है कि ये एक ही शख्स के हैं या तीन अलग-अलग आरोपियों के हैं।
जानकारी
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की छह टीमें
हापुड़ के पुलिस प्रमुख संजीव सुमन ने कहा है कि उनकी छह टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। बच्ची की नाजुक स्थिति के कारण पुलिस ने अभी तक उसका बयान दर्ज नहीं किया है।
प्रदर्शन
पुलिस प्रमुख के कार्यालय तक मार्च करेंगी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी
मामले में राजनीति भी तेज हो गई है और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने आज घटना के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है। दोनों पार्टियों ने जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय तक मार्च की योजना बनाई है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी शनिवार शाम को बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचीं। उन्होंने अस्पताल जाकर डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी भी ली। जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अवनीश कालजा भी अस्पताल पहुंचे।
लापरवाही
बच्ची के पिता से खिंचवाया गया स्ट्रेचर
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची के पिता को उसका स्ट्रेचर खींचते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया था कि बच्ची को ऑपरेशन के लिए दूसरे वार्ड में ले जाना था और कोई वॉर्ड बॉय नहीं होने के कारण उन्होंने खुद स्ट्रेचर खींचा।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा है कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है और इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।