उत्तर प्रदेश: कोर्ट जा रही रेप पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाया, हालत नाजुक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कोर्ट जा रही रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़िता पर केरोसिन छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था।
मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें उसके रेप का एक आरोपी भी शामिल है।
पीड़िता की स्थिति नाजुक है और उसका 60-70 प्रतिशत शरीर जल गया है।
उसे इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
मामला
मार्च में महिला ने लगाया था गांव के दो युवकों पर रेप का आरोप
इसी साल मार्च में 23 वर्षीय महिला ने उन्नाव के अपने गांव के दो लोगों पर उसका रेप करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपियों पर उसके रेप का वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया था।
स्थानीय कोर्ट की दखल के बाद मामले में पड़ोसी जिले रायबरेली में FIR की गई थी।
पुलिस मामले में एक आरोपी (अब जमानत पर बाहर) को पकड़ने में कामयाब रही थी जबकि दूसरा फरार था।
घटना
पांच आरोपियों ने की जिंदा जलाने की कोशिश, तीन गिरफ्तार
इस बीच गुरूवार सुबह जब पीड़िता मामले में सुनवाई के लिए एक स्थानीय कोर्ट जा रही थी, तभी आरोपियों ने गांव के बाहर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने केरोसिक छिड़क कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।
घटना की जानकारी देते हुए उन्नाव के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "पीड़िता ने पांच आरोपियों के नाम बताए हैं। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो की हम तलाश कर रहे हैं।"
बयान
उत्तर प्रदेश DGP बोले, महिला को बचाना पहली प्राथमिकता
इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख ओपी सिंह ने NDTV से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महिला को बचाना है। उन्होंने कहा, "मैं किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहता। मुझे उम्मीद है कि स्थानीय पुलिस ने आरोपी की जमानत का विरोध किया होगा।"
कुलदीप सिंह सेंगर मामला
राष्ट्रीय सुर्खियों में रहा है उन्नाव के विधायक पर रेप के आरोप का मामला
बता दें कि उन्नाव से सामने आया रेप का ये पहला मामला नहीं है।
इलाके के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के एक नाबालिग लड़की का रेप करने का मामला बहुचर्चित है।
सेंगर ने पीड़िता को नौकरी देने के बहाने अपने घर बुलाया था और वहां उसका रेप किया।
मामले में कहीं से इंसाफ न मिलने के बाद पीड़िता और उसकी मां ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी, जिसके बाद मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया था।
हैदराबाद रेप केस
हैदराबाद में भी आरोपियों ने किया था पीड़िता को आग के हवाले
उन्नाव की ये घटना तेलंगाना के हैदराबाद में पिछले हफ्ते में सरकारी डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना की याद भी दिलाती है।
इस घटना में चार आरोपियों ने पहले 26 वर्षीय सरकारी डॉक्टर का गैंग रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। वारदात के सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने पीड़िता के शव को जला दिया था।
निर्भया कांड की याद दिलाने वाली इस घटना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए थे।