दिल्ली में कोरोना वायरस की वैक्सीन आने तक नहीं खोले जाएंगे स्कूल- स्वास्थ्य मंत्री
क्या है खबर?
राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा निर्णय किया है।
कई राज्यों में स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं, वहीं दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की कारगर वैक्सीन के आने तक स्कूलों को नहीं खोलने का निर्णय किया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की है।
बयान
स्कूलों को खोले जाने की फिलहाल कोई योजना नहीं- जैन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। जल्द ही कोरोना वायरस की वैक्सीन आने वाली है। जब तक हम पूरी तरह से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की स्थिति में नहीं आते हैं, तब तक स्कूलों को नहीं खोला जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि संक्रमण के नियंत्रण में आने के बाद कई अन्य सेवाओं को सुचारू किया जाएगा। स्कूलों का नंबर देर से आएगा।
शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने भी कही थी वैक्सीन आने तक स्कूल नहीं खोलने की बात
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री से पहले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी वैक्सीन के आने तक स्कूल नहीं खोलने का बयान दिया था।
उन्होंने मंगलवार को कहा था, "जब तक हमें वायरस के खिलाफ कोई वैक्सीन नहीं मिल जाती, तब तक स्कूल खुलने की संभावना नहीं है।"
उन्होंने 30 अक्टूबर को घोषणा की थी कि अभिभावक अभी स्कूलों को खोले जाने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में आगामी आदेशों तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
टेस्ट
RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने के किए जा रहे हैं प्रयास- जैन
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि दस दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद सरकार टेस्टिंग और RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है। वर्तमान में दिल्ली में प्रतिदिन 61,000 टेस्ट किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की लैबों में प्रतिदिन 35,000 RT-PCR टेस्ट करने की क्षमता है और प्रतिदिन इतने नमूने लिए भी जा रहे हैं। इसे और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
सलाह
मौतों को रोकने के लिए विशेषज्ञों से मांगी गई है सलाह- जैन
दिल्ली में पिछले 10 दिनों से प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों की मौत के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौतों को रोकने के विशेषज्ञों से सहाल मांगी गई है। सरकार ने विशेषज्ञों से पूछा है कि किस तरह के उपायों को लागू कर राज्य में मौतों के आंकड़े को कम किया जा सकता है। उनकी सलाह पर भी काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहतर उपचार के लिए 843 ICU बेड भी बढ़ा दिए हैं।
संक्रमण
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दिल्ली में बीते दिन 6,224 नए मामले सामने आए और 99 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5,45,787 हो गई है, वहीं 8,720 मरीजों की मौत हुई है। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 8.49 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
इसी तरह दिल्ली में कोरोना संक्रमण की सकारात्मकता दर 8.5 प्रतिशत पर चल रही है। गत 15 नवंबर को यह दर 15.3 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। उसके बाद से इसमें कमी आई है।