कोरोना वायरस: विश्व बैंक ने की मुंबई के धारावी में संक्रमण रोकने के प्रयासों की प्रशंसा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का संक्रमण जब मुंबई स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी पहुंचा था तो महाराष्ट्र सरकार के पसीने आ गए थे।
उस दौरान लग रहा था कि धारावी में बहुत तेजी से संक्रमण का प्रसार होगा, लेकिन महाराष्ट्र सरकार और बृह्नमुंबई नगर पालिका (BMC) के प्रयासों से ऐसा नहीं हुआ।
वर्तमान में वहां संक्रमितों की कुल संख्या महज 3,280 है। ऐसे में विश्व बैंक ने धारावी में संक्रमण रोकने के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की है।
शुरुआत
धारावी में 1 अप्रैल को सामने आया था संक्रमण का पहला मामला
धारावी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला एक अप्रैल को आया था। करीब 2.1 स्क्वेयर किलोमीटर में फैली इस बस्ती में आठ लाख से अधिक लोग रहते हैं। यह घनत्व संक्रमण के लिए सबसे मुफीद था।
ऐसे में महज एक महीने में ही 833 लोग संक्रमित हो गए थे और 27 की मौत हो चुकी थी, लेकिन उसके बाद सरकार और BMC ने 'चेज द वायरस' अभियान चलाकर तेजी से बढ़ती संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था।
बयान
तीन महीने में संक्रमितों की संख्या में आई 20 प्रतिशत की कमी
फाइनेंसियल एक्सप्रेस के अनुसार वाशिंगटन स्थित वैश्विक ऋणदाता ने अपनी द्विवार्षिक गरीबी और साझा समृद्धि रिपोर्ट में कहा कि धारावी में मई में संक्रमण के सबसे अधिक मामले थे, लेकिन तीन महीने बाद जुलाई 2020 तक संक्रमितों की संख्या 20 प्रतिशत घट गई।
विश्व बैंक ने कहा कि अधिकारियों ने बस्ती के लोगों के कौशल और समर्पण का उपयोग करते हुए संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की है। इसके लिए अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं।
मदद
प्रशासन ने बस्ती के लोगों की जरूरतों का रखा ध्यान- विश्व बैंक
विश्व बैंक ने कहा है कि अधिकारियों ने धारावी में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वहां के लोगों की जरूरतों का भी विशेष ध्यान रखा।
इसके लिए गैर सरकारी संगठन और स्वयंसेवकों से भी मदद ली गई और लोगों को घर बैठे राशन किट पहुंचाए गए।
ऐसे में धारावाी की सफलता बेहतर योजना, उपाय, सामुदायिक भागीदारी और दृढता के बेहतर संयोजन का उदाहरण है। इसी प्रयास के साथ अन्य जगहों पर भी नियंत्रण किया जा सकता है।
जानकारी
WHO प्रमुख ने भी की थी धारावी की तारीफ
बता दें कि गत 11 जुलाई को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधनोम गैब्रेयसस ने भी संक्रमण रोकने के लिए धारावी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और इलाज के जरिये संक्रमण पर नियंत्रण किया गया है।
सफलता
इस तरह से मिली थी धारावी में संक्रमण को रोकने में सफलता
दरअसल, धारावी में तेजी से बढ़ते संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर BMC ने जून में 'चेज द वायरस' अभियान शुरू किया था।
इसके तहत प्रशासन ने वहां रहने वाले लाखों लोगों की स्क्रीनिंग की थी। इनमें से कोरोना वायरस के लक्षणों वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था।
इस मॉडल में संक्रमण के नए मामले सामने आने का इंतजार करने के बजाय संक्रमितों का पीछा किया जाता है।
जानकारी
धारावी में वर्तमान में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
BMC अधिकारी ने बताया कि धारावी में मंगलवार को 22 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 3,280 पहुंच गई है। इनमें से अब तक 2,795 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। ऐसे में स्थिति बेहतर है।
संक्रमण
भारत और दुनिया में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दुनियाभर में अब तक लगभग 3.56 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 10.47 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 74.97 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.11 लाख लोगों की मौत हुई है।
इसी तरह भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,57,131 हो गई है, वहीं 1,04,555 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में 49.27 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.47 लाख की मौत हुई है।