
छाती में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती राष्ट्रपति कोविंद, हालत स्थिर
क्या है खबर?
शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल (R&R) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यहां उनका रूटीन चेकअप किया गया और उनकी हालत स्थित बताई जा रही है।
अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति के रूटीन चेकअप किए जा रहे हैं और उनकी सेहर पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने लिया हालचाल
R&R अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, 'भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद नई दिल्ली में सेना अस्पताल आए। उनकी नियमित जांच चल रही है और हालत स्थिर है।'
इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हालचाल लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद के बेटे से बात कर उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
कोरोना वायरस
3 मार्च को राष्ट्रपति कोविंद ने लगवाई थी वैक्सीन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 मार्च को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई थी। तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर होने के नाते राष्ट्रपति को R&R अस्पताल में ही वैक्सीन लगाई गई थी।
इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने देश में चल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान में जुटे सभी डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए सभी योग्य लोगों से वैक्सीन लगवाने की मांग की थी।
कार्यक्रम
रविवार को राउरकेला में अस्पताल का किया था उद्घाटन
बीते रविवार को राष्ट्रपति कोविंद ने राउरकेला में बहुप्रतीक्षित स्टील ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट व इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया था। 200 बेड वाले इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण पर लगभग 285 करोड़ रुपये की लागत आई है।
इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा संचालित इस अस्पताल से न केवल ओडिशा की बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ की विशेषज्ञ चिकित्सा संबंधी आवश्यकता पूरी करने में भी मदद मिलेगी।
ट्विटर पोस्ट
ANI ने दी जानकारी
President Ram Nath Kovind visited Army Hospital (RR) following chest discomfort this morning. He is undergoing routine check-up and is under observation. His condition is stable: Army Hospital (RR)
— ANI (@ANI) March 26, 2021
(file photo) pic.twitter.com/A5hfrA3HXW
जानकारी
राष्ट्रपति बनने से पहले बिहार के राज्यपाल थे कोविंद
रामनाथ कोविंद चुनाव में मीरा कुमार को हराकर राष्ट्रपति बने थे। राष्ट्रपति बनने से पहले कोविंद बिहार के राज्यपाल थे। रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर 25 जुलाई, 2017 को शपथ ली थी।
राष्ट्रपति कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में हुआ था। उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम और वकालत की पढ़ाई की। इसके बाद वो दिल्ली हाई कोर्ट में 1977 से 1979 तक केंद्र सरकार के वकील रहे थे।