Page Loader
केजरीवाल बोले- दिल्ली में काबू आती दिख रही है कोरोना महामारी की तीसरी लहर

केजरीवाल बोले- दिल्ली में काबू आती दिख रही है कोरोना महामारी की तीसरी लहर

Dec 19, 2020
03:08 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर काबू में आती नजर आ रही है। मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही थी। अब ऐसा लग रहा है कि दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना की तीसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है।

बयान

केजरीवाल ने कोरोना योद्धाओं का किया धन्यवाद

केजरीवाल ने आगे कहा कि नवंबर में एक समय ऐसा था, जब 100 में से 15.6 प्रतिशत लोग पॉजीटिव निकलते थे। आज ये आंकड़ा 1.3 प्रतिशत पर आ गया है। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में वर्तमान में रिकवरी रेट 96 फीसदी है। टेस्ट की संख्या बढ़ाकर कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लग पाई है। इस मौके पर केजरीवाल ने कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मदद से ही महामारी काबू में आई है।

बयान

ज्यादा मामलों के बावजूद दिल्ली में नहीं रहा अफरा-तफरी का माहौल- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर में रोजाना मिलने वाले मरीजों की आंकड़ा 8,600 के करीब पहुंच गया था। उस समय भी दिल्ली में भय की स्थिति नहीं थी। यहां के अस्पतालों में बेड खाली थी। उन्होंने कहा कि जब न्यूयॉर्क में एक दिन में 6300 केस आए थे, उस समय वहां के अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन दिल्ली में 8,600 मामलों पर भी ऐसी स्थिति नहीं थी। यह सरकार के बेहतर प्रबंधन का नतीजा था।

कोरोना टेस्टिंग

दिल्ली में 90,000 के करीब पहुंची रोजाना टेस्ट की संख्या

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 90,000 के करीब कोरोना टेस्ट हो रहे हैं और इनके आंकड़ों में किसी तरह की हेरफेर नहीं है। दिल्ली में पूरे देश में सबसे ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और गुजरात में यह संख्या क्रमशः 650 और 800 है। केजरीवाल ने इस मौके पर लोगों से लापरवाही न बरतने की भी अपील की।

जानकारी

दिल्ली में कोरोना के कितने मामले?

दिल्ली में शुक्रवार को 1,418 नए मामले सामने आए 37 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6,14,775 पहुंच गई है। इनमें से 11,419 सक्रिय मामले हैं, 5,93,137 लोग ठीक हो चुके हैं और 10,219 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस

देश में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पार

अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से पार पहुंच गई है। देश में बीते दिन कोरोना के 25,152 नए मामले सामने आए और 347 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,04,599 हो गई है। इनमें से 1,45,136 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,08,751 हो गई है।