कोरोना: बिहार में कोचिंग बंद कराने गई टीम पर छात्रों का हमला, करनी पड़ी हवाई फायरिंग
बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद करने के आदेश के खिलाफ सोमवार को सासाराम में छात्रों ने जमकर बवाल मचाया। छात्रों ने पहले तो कोचिंग बंद करने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद कई जगह आगजनी करते हुए कलक्ट्रेट में घुस गए। वहां भी उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस को हवाई फायर का सहारा लेना पड़ा।
सरकार ने जारी किए थे शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश
शनिवार को सरकार की ओर से महामारी से बचाव के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए थे। इसका कोचिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार ने रविवार को विरोध किया था। इस दौरान कहा गया था कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद भी सरकार शैक्षणिक संस्थानों को टारगेट कर रही है। इससे बिहार की शिक्षा समाप्त हो जाएगी। इस पर उन्होंने छात्रों के हितों में कोचिंग संस्थान खुले रखने का निर्णय किया था।
कोचिंग बंद कराने पहुंची टीम को देखकर छात्रों ने शुरू किया उप्रदव
इंडिया टीवी के अनुसार सरकार के आदेशों के बाद भी सोमवार को सासाराम में कोचिंग संस्थान खुले रहे। इसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद और उनकी टीम सासाराम थानाप्रभारी नारायण सिंह सहित पुलिस के साथ गौरक्षिणी क्षेत्र में कोचिंग सेंटर बंद कराने पहुंच गए। इससे कोचिंग में पढ़ छात्र भड़क गए और उन्होंने टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए और उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी।
आक्रोशित छात्रों ने पुलिस किया पथराव
सड़कों पर उतरे छात्रों ने पहले पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें थानाप्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी जैसे-जैसे वहां से जान बचाकर भागे। पथराव के दर्जनों वाहनों की शीशे टूट गए। इसके बाद छात्रों ने सड़कों पर आगजनी करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद छात्र प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट में घुस गए और वहां भी जमकर तोड़फोड़ की। इससे हालत बेकाबू हो गए।
यहां देखें उप्रदव का वीडियो
पुलिस ने हवाई फायरिंग कर छात्रों को खदेड़ा
पुलिस ने पहले तो छात्रों पर लाठीचार्ज किया, लेकिन उपद्रवी काबू में नहीं आए। इसके बाद उनक पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इससे कुछ देर तो छात्र शांत हो गए, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। ऐसे में पुलिस को मजबूरन दो हवाई फायर करने पड़े। फायरिंग के आवाज सुनते ही छात्रों की भीड़ तितर-बितर हो गई। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
इन इलाकों में पूरी तरह बंद हुए बाजार
छात्रों के उपद्रव से पोस्ट ऑफिस मोड़, करगहर मोड़, रोजा रोड, पुरानी जीटी रोड, अड्डा रोड के बाजार पूरी तरह से बंद हो गए हैं। सड़कों पर ईंट और पत्थर पड़े नजर आ रहे हैं। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाल लिया है।
पुलिस ने अब तक नौ उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
मामलें में पुलिस ने अब नौ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। इधर, जिला प्रशासन ने सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसी तरह पटना जिला कलक्टर चंद्रशेखर ने साफ तौर पर कहा कि कोई भी शैक्षणिक संस्थान अगर खुला पाया गया तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सरकार का आदेश सभी को हर हाल में मानना होगा।
बिहार में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बिहार में रविवार को संक्रमण 864 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। संक्रमितों की कुल संख्या 2,68,337 पर पहुंच गई है। इनमें से 1,583 की मौत हो चुकी है और 2,63,233 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,561 है।
मध्य प्रदेश में भी हुआ पुलिस टीम पर हमला
बता दें कि रविवार रात को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी रात्रिकालीन लॉकडाउन के तहत दुकान बंद करने पहुंची पुलिस टीम पर दुकान संचालक और उसके परिजनों ने हमला कर दिया था। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हुनामनगंज थाना पुलिस काजी कैंप क्षेत्र में एक दुकान बंद कराने पहुंची तो दुकान संचालक ने पुलिसकर्मियों पर गर्म चाय फेंक दी। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया था।