राहुल रॉय की आईं दो अलग-अलग कोरोना रिपोर्ट, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उठाए सवाल
1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से रातों-रात सुपरस्टार बने राहुल रॉय भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने संक्रमित पाए जाने की कहानी सोशल मीडिया पर साझा की है। उनकी RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस वजह से वह हैरान और परेशान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ सवाल भी उठाए हैं। राहुल ने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में क्या कुछ लिखा, आइए जानते हैं।
हमारे पूरे परिवार में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं- राहुल
राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे पड़ोसी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, इसलिए एहतियात के तौर पर मेरे फ्लोर को सील कर दिया गया था। मुझे और मेरे परिवार को 11 अप्रैल को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी।' उन्होने लिखा, 'हमने 7 अप्रैल को ही मेट्रोपोलिस लैब से RT-PCR टेस्ट करवाया था। 10 अप्रैल को जब रिपोर्ट आई तो मेरा पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया और किसी में भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं था।'
यहां देखिए राहुल का पोस्ट
रैपिड एंटीजन टेस्ट में राहुल समेत पूरा परिवार निकला नेगेटिव
राहुल ने आगे लिखा, 'हमें पता चला कि उसी दिन BMC के अधिकारी सोसायटी में रहने वाले अन्य लोगों का एंटीजन टेस्ट करवा रहे थे। ऐसे में हमने फिर एंटीजन टेस्ट करवाया और उसमें हम सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।' उन्होंने लिखा, ' BMC के अधिकारियों ने मुझे और मेरे परिवार को अलग-थलग कर दिया। डॉक्टर ने पूछा कि मेरे परिवार का व्यवसाय क्या है? हमारा ऑफिस कहां है? समझ नहीं आया कि कनेक्शन क्या था?'
घर से बाहर निकले बगैर कैसे हो गया कोरोना- राहुल
राहुल ने लिखा, 'डॉक्टरों ने हमें अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव दे दिया। हमने मना किया तब जाकर हमें घर पर ही क्वारंटाइन होने को कहा गया। हमें रोजाना अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करने और कुछ दवाइयां लेने को भी कहा गया।' उन्होंने लिखा, 'जब मै और मेरा परिवार घर से बाहर नहीं निकला तो हमें कोरोना कैसे गया। इस सवाल का जवाब कभी नहीं मिलेगा। उम्मीद है कि जल्द ही हम नेगेटिव रिपोर्ट के साथ वापसी करेंगे।'
राहुल ने प्यार और समर्थन के लिए किया लोगों का शुक्रिया
राहुल ने लिखा, 'इस समय स्थिति बेहद खराब है। कृपया जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाएं। आप सभी के प्यार और साथ के लिए दिल से शुक्रिया।' राहुल ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क लगाने के साथ-साथ हाथ भी धोते रहें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से बिना काम के घर से बाहर न निकलने का भी अनुरोध किया है।
पिछले साल ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे राहुल
53 वर्षीय राहुल बीते साल नवंबर में करगिल में फिल्म 'LAC- लिव द बैटल' की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रॉक का शिकार हो गए थे। इसके बाद उन्हें पहले श्रीनगर के अस्पताल और फिर मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां से उन्हें जनवरी में छुट्टी मिली। वह कुछ दिन ICU में भी रहे। ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल की स्पीच भी काफी प्रभावित हुई थी। इसे सुधारने के लिए उन्होंने म्यूजिक थेरेपी का सहारा लिया था।
देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात?
भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के दो लाख मामले सामने आए, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुईं। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 58,952 नए मामले सामने आए है और 278 संक्रमितों की मौत हुई।