
अहमदाबाद: कोरोना के चलते फिर लगा कर्फ्यू, रात 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू
क्या है खबर?
देश में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली कमी देखी जा रही है, वहीं गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
इसको देखते हुए सरकार ने राजधानी में गुरुवार से फिर से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का निर्णय किया है।
यह कर्फ्यू प्रतिदिन रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
स्थिति
अहमदाबाद में 45,000 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिवाली के बाद से अहमदाबाद में संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है।
यही कारण है कि शहर में गुरुवार को 220 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,000 के पार पहुंच गई है।
इनमें से अब तक करीब 2,000 से मरीजों की मौत हो चुकी है और 40,000 से अधिक मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसी तरह करीब 3,000 सक्रिय मामले हैं।
बयान
दिवाली के बाद संक्रमण के मामलों में हुआ इजाफा- गुप्ता
अतिरिक्त मुख्य सचिव और अहमदाबाद में कोरोना प्रबंधन के प्रभारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि राजधानी में दिवाली के बाद से संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। त्योहारी सीजन में लोगों ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने में लापरवाही बरती है। इसके कारण ही मामलों में उठाल आया है।
उन्होंने बताया कि बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू की व्यवस्था को फिर से लागू किया गया है।
बेड
अहमदाबाद में खाली है 40 प्रतिशत कोरोना बेड
डॉ गुप्ता ने बताया कि अहमदाबाद में बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने अहमदाबाद के लिए 20 अतिरिक्त एंबुलेंस, 300 डॉक्टर और 300 मेडिकल छात्रों को आवंटित किया है। इसके अलावा ही केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय टीमें भी गुजरात रवाना हो गई।
उन्होंने बताया कि शहर में वर्तमान में 40 प्रतिशत यानी लगभग 2,800 कोरोना बेड खाली हैं। ऐसे में फिलहाल संक्रमितों के उपचार में कोई परेशानी नहीं आ रही है।
जानकारी
अहमदाबाद में कार्यतर है 900 मोबाइल चिकित्सा वैन
डॉ गुप्ता ने बताया कि अहमदाबाद में वर्तमान में 900 मोबाइल चिकित्सा वैन और 550 कोरोना संजीवनी वैन कार्यरत है। इसी तरह 150 दनवंत्री मोबाइल मेडिकान वैन और '104 बुखार मदद' वाली 100 वैनों का उपयोग किया जा रहा है।
संक्रमण
भारत और गुजरात में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 45,576 नए मामले सामने आए और 585 मरीजों की मौत हुई है।
देश में संक्रमितों की कुल संख्या 89,58,483 हो गई है और इनमें से 1,31,518 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,303 पर आ गई है।
इसी तरह गुजरात में 1,281 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,91,642 पर पहुंच गई। इनमें से 3,823 मरीजों की मौत हुई है और 1,75,362 मरीज ठीक हो चुके हैं।