राजस्थान: 11 वर्षीय मासूम की हत्या, धन के लिए मानव बलि का शक
क्या है खबर?
इंटरनेट की दुनिया में भले ही लोगों का रहन-सहन और खान-पान बदल गया, लेकिन मानसिकता पर आज भी अंधविश्वास हावी है।
आज के युग में भी लोग थोड़े से लालच के लिए मानव बलि देने से नहीं चूक रहे। मानव बलि का ताजा मामला राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है।
यहां धन हासिल करने के लिए कुछ लोगों ने मानव बलि के नाम पर एक 11 वर्षीय बालक की हत्या कर दी।
प्रकरण
शनिवार को घर से लापता हो गया था बालक
पुलिस अधीक्षक (SP) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मृतक बालक निर्मल पुत्र रघुवीर बैरवा है। निर्मल गत शनिवार को अपने घर के बाहर से खेलता हुआ अचानक लापता हो गया था।
परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर बालक की तलाश की, लेकिन उसके नहीं मिलने पर बाद में अकबरपुर पुलिस चौकी पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश की और रविवार को उसका शव गांव के पास एक सरसो के खेल में मिल गया।
हालत
आरोपियों ने मासूम के कान, नाक और नाखून भी काटे
SP गौतम ने बताया कि खेत में बालक का शव पड़ा होने की सूचना पर मालाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। मौके पर बालक के कान, नाक और नाखून कटे हुए मिले हैं। परिजनों ने मानव बलि के लिए बालक की हत्या करने का शक जताया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी
मौके पर मिले कई लोगों द्वारा बालक की हत्या करने के सबूत
SP गौतम ने बताया कि उन्होंने डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल का जायजा लिया है। मौके पर बालक की कई लोगों द्वारा हत्या किए जाने के सुबूत मिले हैं। शव मिलने वाली जगह पर सरसों टूटी हुई थी और खून के निशान मिले हैं।
आरोप
मृतक के पिता ने परिवार के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
SP गौतम ने बताया कि मृतक के पिता रघुवीर सिंह ने परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
रघुवीर का कहना है कि नंदा, बद्री, सोमेतो, बालासाहाय, जीतू ओर कल्लू सहित अन्य लोगों ने धन की लालसा में उनके बेटे का अपहरण कर लिया था। उसके बाद खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंडित को बुलाकर उनके बेटे की मानव बलि चढ़ाई गई है।
जांच
जल्द किया जाएगा आरोपियों को गिरफ्तार
SP गौतम ने बताया कि मृतक बालक के पिता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। नामजद आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम और FSL रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, मासूम की मौत के बाद रघुवीर और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।