
गुजरात: भीषण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
क्या है खबर?
गुजरात के वडोदरा के पास वाधोडिया में बुधवार सुबह ट्रेलर और मिनी ट्रक की भिड़ंत में मिनी ट्रक में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। घायलों में से कुछ की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है।
हादसा
मिनी ट्रक के चालक के नियंत्रण खो देने पर हुआ हादसा
वडोदरा के पुलिस आयुक्त आरबी ब्रह्मभट्ट ने बताया कि मृतक सहित अन्य लोग मिनी ट्रक में सवार होकर सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। वाघोडिया सर्कल के पास मिनी ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक के आगे चल रहे ट्रेलर में ठोक दिया।
इस हादसे में दर्शनों के लिए जा रहे लोगों में से 10 की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया।
हाहाकार
दुर्घटना के बाद मौके पर मचा हाहाकार
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ट्रकों की भिड़ंत से इतनी भीषण आवाज हुई थी कि उसे करीब 500 मीटर तक सुना गया।
तेज धमाके की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो मिनी ट्रक से चीख-पुकारों की आवाज सुनाई दे रही थी। घायल दर्द के कारण कराह रहे थे।
ऐसे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को बाहर निकलाने का कार्य शुरू कर दिया। उस दौरान कुछ गंभीर घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया।
शोक
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'वडोदरा में सड़क दुर्घटना में जानमाल की क्षति के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवारों के साथ हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'वडोदरा में दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी सांत्वना मृतकों के परिजनों के साथ है। प्रशासन हरसंभव मदद पहुंचा रहा है।'
दुख
इन्होंने भी हादसें पर जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'वडोदरा में सड़क दुर्घटना में जानमाल की क्षति के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैंने स्थानीय प्रशासन से बात कर घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मेरी संवेदना शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं।'
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि दुर्घटना में जानमाल के नुकसान से दुखी हैं। उन्होंने अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद के निर्देश दिए हैं।