Page Loader
राजस्थान में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार दुर्घटनाग्रस्त

Dec 30, 2020
05:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार बुधवार दोपहर राजस्थान के सवाईमाधोपुर के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इसमें अजहरुद्दीन और उनके परिवार के किसी भी सदस्य के चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य वाहन के जरिए अजहरुद्दीन और उनके परिवार को सवाईमाधोपुर के लिए रवाना कर दिया। इसके बाद दुघर्टनाग्रस्त हुई कार को क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया और यातायात सुचारू कराया।

हादसा

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित ढाबे में घुसी कार

ANI के अनुसार, अजहरुद्दीन और उनका परिवार कार से सवाईमाधोपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान सूरवाल में फूल मोहम्मद चौराहे के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे स्थित ढाबे में जा घुसी। इसमें ढाबे पर काम करने वाला एक युवक जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजहरुद्दीन और उनके परिवार के साथ घायल युवक को भी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

जश्न

नए साल का जश्न मनाने पहुंचे है रणथंभौर

पुलिस ने बताया कि अजहरुद्दीन और उनका परिवार नए साल के जश्न के लिए रणथंभौर आया है। हादसे के बाद उन्हें परिवार सहित सुरक्षित रूप से होटल अमन-ए-खास पहुंचा दिया गया है। वह दो-तीन दिन वहीं रुकेंगे। इस दौरान उनके जंगल सफारी करने का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए ढाबे पर काम करने वाले युवक को मामूली चोट आई है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।

करियर

ऐसा रहा है अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर

बता दें कि अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से 6,215 रन बनाए है। इसके अलावा 334 वनडे में उन्होंने 36.92 की औसत से 9,378 रन बनाए हैं। उन्हें 1990 में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में भारत को 14 टेस्ट और 90 वनडे मैचों में जीत हासिल की थी।