
पश्चिम बंगाल में 2 मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर, कई घंटों बाद यातयात बहाल
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में रविवार तड़के 2 मालगाड़ियों की आपस में टक्कर के बाद उनके कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा रूट पर यातायात बाधित हो गया।
हालांकि, रेलवे कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद अप लाइन और लूप लाइन पर यातयात बहाल कर दिया है।
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आने की बात सामने आई है।
बयान
रेलवे अधिकारियों ने क्या कहा?
यह हादसा बांकुरा जिले में ओंडा स्टेशन के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ था। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मालगाड़ियां खाली थीं और हादसे का कारण भी भी स्पष्ट नहीं है।
ओंडा स्टेशन पर सुरक्षा अधिकारी दिबाकर माझी ने कहा, "शुरुआती जानकारी में पता चला है कि एक मालगाड़ी खड़ी थी और तभी पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। विस्तृत जांच के बाद और अधिक जानकारी सामने आएगी।"
ट्विटर पोस्ट
पटरी से उत्तर गए थे मालगाड़ियों के डिब्बे
#WATCH | West Bengal: Two goods trains collided at Onda railway station in Bankura. Rail operation on Kharagpur–Bankura–Adra line has been halted. More details awaited. pic.twitter.com/T4sL5rn7Rp
— ANI (@ANI) June 25, 2023
हादसा
हादसे के बाद कई ट्रेनें बाद हुईं प्रभावित
हादसे के बाद आद्रा मंडल में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, जबकि कई अन्य को रद्द कर दिया गया था।
दरअसल, दक्षिण-पूर्वी रेलवे के तहत आने वाला आद्रा मंडल पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में कार्य करता है, जिनमें पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान शामिल हैं। वहीं झारखंड के 3 जिले धनबाद, बोकारो और सिंहभूम भी इसी मंडल के तहत आते हैं।
हादसा
2 जून को ओडिशा में हुआ था भीषण ट्रेन हादसा
ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 290 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के पास मुख्य लाइन की जगह लूप लाइन में चली गई थी और मालगाड़ी से टकराकर बेपटरी हो गई थी।
इस ट्रैक पर हावड़ा-बेंगलुरू एक्सप्रेस आ रही थी, जिसके पिछले डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गए थे।
हादसा
सिग्नल में गड़बड़ी के कारण हुआ था ओडिशा ट्रेन हादसा
प्रारंभिक जांच में पता चला था कि ओडिशा ट्रेन हादसा सिग्नल सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से हुआ था।
रेलवे बोर्ड की अधिकारी जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस का चालक तेज गति से ट्रेन नहीं चला रहा था और उसने ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही लूप लाइन का रुख किया था।
हादसे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है और जांच पूरी होने के बाद हादसे के असली कारण का पता चल सकेगा।