सोनू सूद को ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर सफर करना पड़ा भारी, रेलवे ने लगाई फटकार
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद फिल्मों के अलावा समाज सेवा में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हैं।
उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की थी और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई।
फैंस उन पर जान छिड़कते हैं, लेकिन सोनू ने हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं, रेलवे की तरफ से उन्हें नसीहत भी दी गई है।
सोनू
रेलवे ने ट्वीट कर दी अभिनेता को यह नसीहत
कुछ दिनों पहले सोनू ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह ट्रेन के दरवाजे के किनारे बैठकर सफर कर रहे थे।
अब इसपर रेलवे ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए लिखा, 'प्रिय, सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों के गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
प्रिय, @SonuSood
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 4, 2023
देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है।
कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं। https://t.co/lSMGdyJcMO