गाजियाबाद: रेलवे पटरी पर इंस्टाग्राम रील बना रहे तीन युवा ट्रेन की चपेट में आए, मौत
क्या है खबर?
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर इंस्टाग्राम रील्स बना रहे एक युवती व दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इनमें एक की पहचान शकील के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जिस समय तीनों ट्रैक पर खड़े थे उसी समय तेज रफ्तार पद्मावत एक्सप्रेस गुजर रही थी। इन्हें हार्न भी नहीं सुनाई दिया।
हादसा
लोको पायलट ने बताया, ट्रेन का कई बार बजाया हार्न
पुलिस के मुताबिक, हादसा बुधवार रात 09ः00 बजे कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक और डासना के बीच में हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लोको पायलट ने बताया कि तीनों ट्रेन की पटरी पर खड़े थे और उनकी मोबाइल की फ्लैश लाइट जल रही थी। इससे लगा कि वे वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने भी मेमो में वीडियो बनाने की बात लिखी है।
पायलट ने कई बार हार्न बजाया, लेकिन तीनों ने सुना नहीं। आखिरकार इनकी जान चली गई।