बंगाल की खाड़ी में 9 मई को आएगा चक्रवाती तूफान, पर्यटकों को चेतावनी जारी
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ एम महापात्रा ने बताया कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 6 मई को चक्रवात हवाओं का क्षेत्र बनने का आसार है, जो 9 मई चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। उन्होंने NDTV से बताया कि 7 मई को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसकी तीव्रता बढ़कर 9 मई को तूफान में परिवर्तित होगा। इस दौरान समुद्री हवा की रफ्तार 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
दक्षिण के राज्यों और पर्यटकों के लिए सलाह
डॉ महापात्रा ने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में मछुआरो से अपील की गई है कि वे 7 मई के बाद दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में न जाएं। उन्होंने कहा कि छोटे जहाज और पर्यटकों को 7 मई से पहले सुरक्षित जगहों पर लौट आना चाहिए। फिलहाल तूफान पूर्वी तट की ओर नहीं जाएगा। तूफान का लैंडफॉल किस जगह होगा और इसकी तीव्रता कितनी होगी इसका पता लगाया जा रहा है।