Page Loader
पेटीएम यूजर्स ऐप या वेबसाइट से बुक करें ट्रेन टिकट, PNR स्टेटस समेत कई सुविधाएं उपलब्ध
पेटीएम ने IRCTC के साथ ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए साझेदारी की है (तस्वीर: पेटीएम)

पेटीएम यूजर्स ऐप या वेबसाइट से बुक करें ट्रेन टिकट, PNR स्टेटस समेत कई सुविधाएं उपलब्ध

Jan 18, 2023
08:03 pm

क्या है खबर?

पेटीएम यूजर्स अब ऐप या वेबसाइट के जरिए IRCTC ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं। पेटीएम ने IRCTC के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत पेटीएम यूजर्स अब टिकट बुकिंग, टिकट कैंसिलेशन, PNR स्टेटस, ट्रेन के लाइव स्टेटस समेत अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। पेटीएम के ऐप और वेबसाइट पर यूजर्स अब PNR कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन फीचर का उपयोग भी कर सकेंगे, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेन टिकट कन्फर्म होगी या नहीं।

जानकारी

पेटीएम से IRCTC ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

पेटीएम से IRCTC ट्रेन टिकट बुक करने के लिए पेटीएम ऐप में लॉग इन करें या www.paytm.com/train-tickets पर जाएं। अब अपने सोर्स और डेस्टिनेशन का चयन करें, यात्रा की तिथि दर्ज करें और ट्रेनों को खोजने के लिए 'सर्च' बटन पर क्लिक करें। अब अपनी ट्रेन का चयन करें, सीट की उपलब्धता जांचें और सीट और क्लास का चयन करें। अब 'बुक' बटन पर क्लिक करें और IRCTC ID लॉगिन करें, विवरण भरें और अंत मे भुगतान करें।