Page Loader
उत्तराखंड: 35 किलोमीटर उल्टी चली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

उत्तराखंड: 35 किलोमीटर उल्टी चली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

Mar 18, 2021
12:33 pm

क्या है खबर?

बुधवार को रेलवे विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से उत्तराखंड के टनकपुर पहुंची पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस अचानक से उल्टी दिशा में चलने लगी। यह ट्रेन लगभग 35 किलोमीटर उल्टी दिशा में चली और इस दौरान इसमें सवार यात्रियों की जान हलक में आ गई। रेलवे ट्रैक पर मिट्टी और बजरी डालकर जैसे-तैसे ट्रेन को रोका गया और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय ट्रेन में लगभग 60-70 यात्री सवार थे।

मामला

गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाने पर हुई घटना

दिल्ली से टनकपुर के बीच चलने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस बुधवार शाम लगभग 4 बजे 60-70 यात्रियों के साथ टनकपुर स्टेशन पहुंच रही थी कि तभी स्टेशन से एक किलोमीटर पहले होम सिग्नल के पास एक गाय इसकी चपेट में आ गई। गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने अचानक से ब्रेक लगाई, लेकिन इसके कुछ क्षण बाद ही ट्रेन अचानक से उल्टी दिशा में दौड़ने लगी और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

हड़कंप

ट्रेन के उल्टे चलने की सूचना से रेलवे विभाग में मचा हड़कंप

ट्रेन के उल्टी दिशा में दौड़ने और इसे रोकने में नाकामयाब रहने पर लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग ने सबसे पहले हाई अलर्ट जारी कर टनकपुर से खटीमा तक सभी रेलवे फाटकों को बंद करा दिया। इसके बाद टनकपुर से सात किलोमीटर दूर बनबसा स्टेशन पर ट्रेन को रोकने के लिए ट्रैक पर पत्थर डाले गए, हालांकि यह प्रयास असफल रहा और ट्रेन पत्थरों को तोड़ती हुई आगे बढ़ गई।

सफलता

चकरपुर-खटीमा के पास रोकी गई ट्रेन

पहले प्रयास में असफल रहने के बाद चकरपुर-खटीमा के बीच गेट संक्या 35C के पास रेलवे ट्रैक पर मिट्टी और बजरी डाली गई और किसी तरह ट्रेन को सफलतापूर्वक रोका गया। ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों और रेलवे अधिकारियों की सांस में सांस आई। घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है और सभी यात्रियों को सड़क मार्ग के जरिए बस में बैठाकर टनकपुर भेज दिया गया है।

जांच

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी (PRO) राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीलीभीत से रेलवे की एक तकनीकी टीम खटीमा पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। इस बीच कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरी घटना के वीडियो भी बना लिए हैं और ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का वीडियो