भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- रोजाना करें हनुमान चालीसा का पाठ, कोरोना वायरस से मिलेगी मुक्ति
क्या है खबर?
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कोरोना वायरस महामारी को समाप्त करने के लिए 5 अगस्त तक रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने का रास्ता सुझाया है।
5 अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है और प्रज्ञा ठाकुर ने देशवासियों से इस दिन को दिपावली की तरह मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब सारे देशवासी एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो देश को कोरोना वायरस से मुक्ति मिल जाएगी।
ट्वीट
प्रज्ञा ठाकुर बोली- रोजाना पांच बार करें हनुमान चालीसा का पाठ
शुक्रवार शाम ट्वीट करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें। आज 25 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें।'
उन्होंने 5 अगस्त को अनुष्ठान कर रामलला की आरती करने और घरों में दीप जलाकर इसका समापन करने की अपील भी की।
वीडियो
कोरोना को फैलने से रोकने का प्रयास कर रही मध्य प्रदेश सरकार- पज्ञा ठाकुर
अपने ट्वीट के साथ प्रज्ञा ठाकुर ने एक वीडियो भी डाला है जिसमें वह देशवासियों से हनुमान चालीसा पढ़ने की अपील करते हुए नजर आ रही हैं।
इसमें वह कह रही हैं कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना को फैलने से रोकने के प्रयास कर रही है और इसी के तहत भोपाल में 4 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें भी कोरोना को रोकने के लिए आध्यात्मिक प्रयास करने चाहिए।
पाठ
"एक साथ करेंगे पाठ तो मिलेगी कोरोना से मुक्ति"
वीडियो में प्रज्ञा ठाकुर लोगों से 5 अगस्त को दीपावली की तरह बनाने की अपील कर रही हैं और शाम 7 बजे दीप जलाकर अनुष्ठान करने को कह रही हैं।
उन्होंने कहा, "भोपाल और देशभर में जब समस्त हिंदूगण जब इस अनुष्ठान को करेंगे तो एक स्वर में गाया गया हनुमान चालीसा का पाठ निश्चित रूप से सिद्ध होगा और हम कोरोना से मुक्ति पाएंगे। ऐसी प्रभु रामचंद्र जी से प्रार्थना है।"
जानकारी
केंद्रीय मंत्री ने लगाए थे 'गो कोरोना गो' के नारे
इससे पहले अन्य कई नेता भी कोरोना को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। जहां केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कोरोना को भगाने के लिए 'गो कोरोना गो' के नारे लगाए थे, वहीं अन्य कई नेताओं ने बिना किसी सबूत के आयुर्वेदिक इलाज सुझाए थे।
कोरोना का कहर
भारत में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब तक 13.85 लाख लोगों को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 32,063 की मौत हुई है, वहीं 8.85 लाख बीमार को मात दे ठीक हो चुके हैं।
देश में पिछले कई दिन से रोजाना 45,000 से 50,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं और पिछले तीन दिन से रोजाना 700 से अधिक लोगों की मौत हो रही है।