1 जनवरी से कोविड वैक्सीन के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे 15-18 साल के बच्चे
15 से 18 साल के बच्चे 1 जनवरी से कोविन प्लेटफॉर्म पर कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म प्रमुख डॉ आरएस शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं के छात्र पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कुछ छात्रों पर आधार कार्ड न होने की आशंका के चलते ऐसा किया गया है। बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन की बाकी की प्रक्रिया वयस्कों की तरह ही रहेगी।
3 जनवरी से शुरू होगा 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन
बता दें कि शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले महीने से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने का ऐलान किया। देश के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस कदम से स्कूल-कॉलेज जा रहे बच्चों और उनके माता-पिता की चिंता दूर होगी। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
कुछ विशेषज्ञों ने उठाए बच्चों के वैक्सीनेशन पर सवाल
देश के ज्यादातर डॉक्टर्स और विशेषज्ञों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, हालांकि कुछ विशेषज्ञों ने इस पर सवाल भी खड़े किए हैं। इसी सूची में आने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के वरिष्ठ महामारी विशेषज्ञ डॉ संजय के राय ने बच्चों के वैक्सीनेशन के फैसले को अवैज्ञानिक बताया है। उनका कहना है कि वैक्सीन का मकसद मौतों को रोकना है और बच्चों में पहले से ही बहुत कम मौतें हो रही हैं।
देश में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए किन वैक्सीनों का इस्तेमाल होगा?
3 जनवरी से शुरू हो रहे बच्चों के वैक्सीनेशन में भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' और जायडस कैडिला की DNA वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा। कोवैक्सिन को शनिवार शाम को ही 12 से 18 साल के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली है, वहीं जायडस वैक्सीन को बहुत पहले इसी उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है। बच्चों को वयस्कों के बराबर मात्रा में ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
देश में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,41,70,25,654 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 83,64,96,550 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं 58,05,29,104 लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। अभी वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ने लगी है, लेकिन बीते दिन मात्र 29,93,283 खुराकें लगाई गईं। देश में अभी तक छह वैक्सीनों को वयस्कों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। इनमें कोवैक्सिन, कोविशील्ड, जॉनसन एंड जॉनस, मॉडर्ना, स्पूतनिक और जायडस वैक्सीन शामिल हैं।