महाराष्ट्र: चंद्रपुर नगर निगम ने कोरोना वैक्सीन लगवाने पर दिया टीवी जीतने का ऑफर
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है और वैक्सीनेशन की रफ्तार में इजाफा हो रहा है। हालांकि, कई इलाकों में अभी वैक्सीनेशन की रफ्तार में अपेक्षित इजाफा नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के नगर निगम प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर से लेकर वाशिंग मशीन जीतने का ऑफर दिया है।
नगर निगम ने पुरस्कारों को लेकर क्या की है घोषणा?
NDTV के अनुसार, चंद्रपुर नगर निगम प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 12 से 24 नवंबर के बीच क्षेत्र के सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इसमें वैक्सीन लगवाने वाले वालों में से प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार के रूप में क्रमश: रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और LED टेलीविजन सेट दिया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुरस्कार विजेताओं का चयन लकी ड्रॉ के आधार पर किया जाएगा।
नगर निगम की बैठक में किया लकी ड्रॉ आयोजित करने का निर्णय
मेयर राखी संजय कंचरलावर की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा की गई थी। इसमें वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को देखते हुए उसे बढ़ाने और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को लकी डॉ आयोजित करने का निर्णय किया गया है। बैठक के बाद आयुक्त राजेश मोहिते और अन्य अधिकारियों ने लोगों से अपने निकटतम वैक्सीनेशन केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाने और लकी डॉ में शामिल होने की अपील की है।
10 प्रतिभागियों को मिलेगा सांत्वना पुरस्कार
नगर निगम की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लकी डॉ में प्रथम तीन विजेताओं के साथ 10 अन्य लोगों को सभी सांत्वना पुरस्कार के रुप में मिक्सर-ग्राइंडर दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि चंद्रपुर शहर में अब तक 1,93,581 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है, जबकि 99,620 लोग दोनों खुराक लगवा चुके हैं। ऐसे में इस लकी डॉ में वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी और पुरस्कार भी दिया जाएगा।
वैक्सीनेशन के बिना दुकानदारों को नहीं मिलेगा बाजार में प्रवेश
मेयर कंचरलावर ने कहा कि शहर की आबादी की तुलना में अभी भी वैक्सीनेशन बहुत कम लोगों के हुआ है। ऐसे में लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि अब फेरी वालों, आवश्यक सेवा प्रदाताओं और दुकानदारों को कम से कम एक खुराक लेने का अपना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाना होगा। इसके बिना उन्हें शहर के बाजारों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वैक्सीनेशन सभी के लिए जरूरी है।
चंद्रपुर में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि चंद्रपुर में बुधवार को संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं और किसी की भी मौत नहीं हुई है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 88,823 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,542 लोगों की मौत हो चुकी है। मेयर कंचरलावर ने कहा कि शहर के प्रत्येक दुकानदार और रेस्टोरेंट संचालकों को अपने-अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने की योजना बनानी चाहिए। इसके बिना उन्हें काम पर नहीं रखा जा सकता है।