कानपुर छापा: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, बरामद हुई 257 करोड़ से ज्यादा की नकदी
कानपुर के चर्चित छापे में इत्र कारोबारी पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पिछले गुरुवार को आयकर विभाग (IT) और GST इंटेलीजेंस यूनिट (DGGI) ने पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापा मारा था। 120 घंटो से ज्यादा चली कार्रवाई के बाद पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, अबतक छापे में 257 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की जा चुकी है।
आज कानपुर कोर्ट में जैन को किया जाएगा पेश
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि GST इंटेलीजेंस यूनिट ने जैन को रविवार रात गिरफ्तार किया। पीयूष जैन पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) अधिनियम की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी से पहले जैन से लगभग 50 घंटे तक पूछताछ की गई थी। आज उन्हें कानपुर की कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि एजेंसी पूछताछ के लिए कोर्ट से जैन की रिमांड मांगेगी।
छापे में मिली 257 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी
आयकर विभाग के छापे में अबतक 257 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है। इसके अलावा छापेमारी के दौरान 16 महंगी सम्पतियों के दस्तावेज भी मिले हैं। इनमें से चार संपत्ति कानपुर में हैं, सात कन्नौज में हैं, दो मुम्बई में हैं और संपत्ति दिल्ली में हैं। इनके अलावा दुबई में भी दो संपत्ति होने का पता चला है। जैन के घर से नकदी और संपत्ति के दस्तावेजों के अलावा कई किलो सोना भी जब्त किया गया है।
जैन के कन्नौज स्थित घर में भी मिली नकदी और जेवरात
अधिकारियों को जैन के कन्नौज स्थित पुश्तैनी घर में 18 लॉकर और एक तहखाना मिला है। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, तहखाने में अधिकारियों को 250 किलो चांदी और 25 किलो सोने मिला है जिसकी कुल कीमत 14 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। घर से करीब 500 चाबियों का एक गुच्छा भी मिला है जिनसे अधिकारी लॉकर खोलने की कोशिश कर रहे हैं। कन्नौज में करीब 30 अधिकारी पूरी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई को लेकर साधा समाजवादी पार्टी पर निशाना
छापे की इस बड़ी कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि पीयूष जैन के समाजवादी पार्टी से संबंध हैं। उन्होंने कहा, "पिछले दो-तीन दिनों से समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यक्ति के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसमें 257 करोड़ रुपये नकद और कई किलो सोना-चांदी बरामद किए गए हैं।" समाजवादी पार्टी ने जैन से किसी भी संबंध से इनकार किया है।