कोरोना वैक्सीनेशन: भारत ने पार किया 100 करोड़ खुराकें लगाने का ऐतिहासिक मुकाम
भारत ने कोरोना वायरस वैक्सीन की एक अरब खुराकें लगाने के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लिया है। 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद भारत को इस मुकाम तक पहुंचने में नौ महीने लगे हैं। इसी के साथ भारत कोरोना वैक्सीन की एक अरब खुराकें लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है और उससे पहले केवल चीन इतनी खुराकें लगा पाया है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।
75 प्रतिशत आबादी को लग चुकी है कम से कम एक खुराक
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 75 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं लगभग 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। शुरूआत में वैक्सीनेशन अभियान को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इसकी रफ्तार बेहद धीमी रही, लेकिन अभी ये पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश में सबसे अधिक 2.5 करोड़ खुराकें लगी थीं।
18 से 44 साल के लोगों को लगीं सबके अधिक खुराकें
उम्र के लिहाज से बात करें तो देश में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन की 55.46 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 45-60 साल के लोगों को 26.96 करोड़ और 60 साल से अधिक के लोगों को 17.04 करोड़ खुराकें लगी हैं।
इन पांच राज्यों में लगी हैं सबसे अधिक खुराकें
राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश वैक्सीनेशन में भी सबसे आगे है और यहां अब 12.22 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं, वहीं महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 9.32 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। तीसरे नंबर पर काबिज पश्चिम बंगाल में 6.85 करोड़ खुराकें लग चुकी हैं, वहीं 6.77 करोड़ खुराकों के साथ गुजरात चौथे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर काबिज मध्य प्रदेश में 6.72 करोड़ खुराकें लगी हैं।
उपलब्धि का जश्न मनाएगी केंद्र सरकार, लाल किले पर फहराया जाएगा सबसे बड़ा तिरंगा
केंद्र सरकार ने 100 करोड़ खुराकों की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बड़ी तैयारी की है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गायक कैलाश खेर का एक गाना लॉन्च करेंगे। इसके अलावा लाल किले पर सबसे बड़ा तिरंगा भी फहराया जाएगा जिसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम होगा। लाल किले से एक ऑडियो-विज्युअल फिल्म भी लॉन्च की जाएगी। सरकार ने ट्रेन, हवाई जहाज और जहाजों में लाउडस्पीकर की मदद से इस उपलब्धि की घोषणा करने की योजना भी बनाई है।
100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले गांवों से भी जश्न में शामिल होने की अपील
सरकार ने अपनी 100 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन कर चुके गांवों से भी इस जश्न में शामिल होने की अपील की है। सरकार ने उनसे गांवों में स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद कहने वाले पोस्टर और बैनर लगाने को कहा है।
भाजपा ने नेताओं को वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा करने को कहा
NDTV के सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने अपने नेताओं से भी वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा करने को कहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा करेंगे, वहीं महासचिव दुष्यंत गौतम लखनऊ जाएंगे। महासचिव अरुण सिंह तमिलनाडु के कोयंबटूर का दौरा करेंगे। बता दें कि भाजपा अगले साल चुनाव में जाने वाले पांच राज्यों में इस उपलब्धि को खास तौर पर लोगों के सामने रखने की योजना बना रही है।
वैक्सीनेशन अभियान के सामने अभी भी कई चुनौतियां
कोरोना वायरस की एक अरब खुराकें लगाना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी चुनौतियां खत्म हो गई हैं। देश में पहली खुराक लगवा चुके और पूरी तरह वैक्सीनेट लोगों के बीच जो अंतर है, वो दुनिया में सबसे ज्यादा है। लाखों लोग दूसरी खुराक लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं और अकेले तेलंगाना में 25 लाख लोगों ने दूसरी खुराक नहीं लगवाई है।