Page Loader
'परम सुंदरी': सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की पहली झलक जारी 

'परम सुंदरी': सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की पहली झलक जारी 

May 29, 2025
01:05 pm

क्या है खबर?

जब से 'परम सुंदरी' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। दर्शक इस फिल्म की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब 'परम सुंदरी' से सिद्धार्थ और जाह्नवी की पहली झलक सामने आ गई है। दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

वीडियो

25 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

सामने आए वीडियो में सिद्धार्थ अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं, वहीं जाह्नवी संग उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ दिल्ली के एक अमीर और बड़े कारोबारी का किरदार निभा रहे हैं। उधर जाह्नवी एक ऐसी लड़की (परम सुंदरी) के किरदार में हैं, जो केरल से ताल्लुक रखती है और पेशे से एक कलाकार है। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो