
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की कमाई की रफ्तार धीमी, छठे दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म 'योद्धा' की रिलीज को छह दिन पूरे हो गए हैं।
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
तमाम सितारों की उम्दा अदाकारी ने बेशक दर्शकों को दिल जीत लिया हो, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
हर गुजरते दिन के साथ 'योद्धा' की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है।
बॉक्स ऑफिस
'योद्धा' का छठे दिन का कारोबार जानिए
अब 'योद्धा' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, बुधवार को 'योद्धा' ने 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23.25 करोड़ रुपये हो गया है।
टिकट खिड़की पर 'योद्धा' का मुकाबला अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म 'शैतान' और अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' से हो रहा है।
योद्धा
प्लेन हाइजैक की कहानी है 'योद्धा'
'योद्धा' धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
'योद्धा' की कहानी एक प्लेन हाइजैक की है, जिसका एयर कमांडर अरुण कात्याल (सिद्धार्थ) है।
इस हाईजैक के सभी सुराग अरुण के इसमें सम्मलित होने की ओर इशारा करते हैं और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है संदेह बढ़ता जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'योद्धा' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।