बॉक्स ऑफिस: 'देवरा' की दैनिक कमाई में मामूली बढ़त, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'देवरा' से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है। 27 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती 3 दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की, लेकिन कामकाजी दिनों में फिल्म की दैनिक कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। अब 'देवरा' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़त दर्ज की गई है।
'देवरा' ने 5 दिन में कमाए 186.85 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'देवरा' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 13.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 186.85 करोड़ रुपये हो गया है। 'देवरा' ने 82.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 38.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 39.9 करोड़ रुपये कमाए, वहीं चौथे दिन इसने 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
डबल रोल में नजर आए जूनियर एनटीआर
'देवरा' ने दुनियाभर में 310 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में पिता वरधा और बेटे देवरा का किरदार निभाया है। 'देवरा' से जाह्नवी कपूर ने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा है। सैफ अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्म में भैरा नाम के विलेन की भूमिका निभाई है। यह एक तटीय समुदाय पर आधारित एक्शन थ्रिलर फिल्म है।