
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' का गाना 'किस्मत बादल दी' जारी, बी प्राक ने लगाए सुर
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'योद्धा' को 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
अब इस बीच निर्माताओं ने 'योद्धा' का नया गाना 'किस्मत बादल दी' जारी कर दिया है, जिसे बी प्राक ने अपनी आवाज दी है। इस दौरान एमी विर्क ने उनका खूब साथ दिया।
इस गाने के बोल जानी ने लिखे हैं।
योद्धा
'योद्धा' का कारोबार जान लीजिए
'योद्धा' का निर्देशन सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'योद्धा' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
फिल्म का प्रीमियर मई की शुरुआत तक किया जा सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'योद्धा' अब तक 23.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
'योद्धा' का गाना 'किस्मत बादल दी' जारी
Ve je hun wo bhi badal gaya, main te…❤️🩹
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 21, 2024
And, #QismatBadalDi is all about that!
Song out now - https://t.co/zDadUwm3W2#Yodha in cinemas now.