Page Loader
निर्माता दिनेश विजान ने खरीदे 3 आलीशान अपार्टमेंट, कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक
दिनेश विजन ने खरीदे 3 आलीशान अपार्टमेंट (तस्वीर: ट्विटर)

निर्माता दिनेश विजान ने खरीदे 3 आलीशान अपार्टमेंट, कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक

Jul 31, 2023
12:15 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता दिनेश विजान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस बीच अब खबर है कि निर्माता ने पाली हिल में 103 करोड़ रुपये में 3 आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं। विजान के खरीदे गए 3 अपार्टमेंट पाली हिल के नरगिस दत्त रोड पर स्थित परिश्रम बिल्डिंग की 15वीं और 16वीं मंजिल पर हैं। इनका कुल एरिया 9,077 वर्ग फुट है, जबकि कारपेट एरिया 7,791 वर्ग फुट है।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों का निर्माण कर रहे दिनेश विजान 

विजान को तीन अपार्टमेंट्स के साथ 7 कार पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं। उन्होंने रुस्तमजी ग्रुप को 6.17 करोड़ रुपये की शुरुआती रकम का भुगतान किया था। बता दें, विजान श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत 'स्त्री 2' का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास कृति सैनन और शाहिद कपूर की भी फिल्म है, जिसके शीर्षक का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। 'पूजा मेरी जान' भी उनकी आगामी फिल्मों में शुमार है।