बॉक्स ऑफिस: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ने सातवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जानिए कुल कारोबार
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं। इनमें सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा की फिल्म 'योद्धा' का नाम भी शामिल है। इस फिल्म ने 15 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और फिल्म की रिलीज को 7 दिन पूरे हो गए हैं। 'योद्धा' सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी है। वीकेंड पर ठीक-ठाक कारोबार करने के बाद अब हर गुजरते दिन के साथ 'योद्धा' की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है।
'योद्धा' ने सातवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'योद्धा' की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, गुरुवार को इसने 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25.20 करोड़ रुपये हो रहा है। बॉक्स ऑफिस पर 'योद्धा' का सामना अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म 'शैतान' से हो रहा है। इसके अलावा 'स्वतंत्र वीर सावरकर' और 'मडगांव एक्सप्रेस' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है 'योद्धा'
'योद्धा' का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। इस फिल्म का बजट लगभग 55 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'योद्धा' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर मई की शुरुआत तक किया जा सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।