बॉक्स ऑफिस: 'देवरा' ने भारत में पार किया 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे दिग्गज सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'देवरा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब 'देवरा' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले बुधवार को कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।
'देवरा' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'देवरा' ने छठे दिन 20.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 207.85 करोड़ रुपये हो गया है। 'देवरा' ने 82.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 38.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 39.9 करोड़ रुपये कमाए, वहीं चौथे दिन इसने 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पांचवें दिन यह फिल्म 14 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
क्या है 'देवरा' की कहानी?
'देवरा' की कहानी एनटीआर की है। वह फिल्म में विलेन बने सैफ उर्फ भैरा के साथ मिलकर समुद्र के जरिए गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं, लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है और ये बात भैरा को पसंद नहीं आती। इसी बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है। वह समुद्र में जाने और गैर कानूनी काम करने वालों को बख्शता नहीं है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में उपलब्ध है।