
'भूल चूक माफ' से लेकर 'केसरी वीर' तक, इस सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में
क्या है खबर?
हर हफ्ते सिनेमा प्रेमियों को नई फिल्मों का इंतजार रहता है। हर बार की तरह इस सप्ताह भी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
इस लिहाज से देखा जाए तो इस हफ्ते में दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज मिलेगा। इस फेहरिस्त में कॉमेडी से लेकर एक्शन फिल्में भी शामिल हैं।
राजकुमार राव से लेकर श्रेयस तलपड़े तक की फिल्में रिलीज की राह देख रही हैं।
आइए जानते हैं कि इस सप्ताह में कौन-कौन सी फिल्में बड़े पर्दे पर आएंगी।
#1
'भूल चूक माफ'
अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में राजकुमार की जोड़ी वामिका गब्बी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
फिल्म के निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
#2
'केसरी वीर'
अभिनेता सुनील शेट्टी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
फिल्म में सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं आकांक्षा शर्मा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'केसरी वीर' की कहानी उन गुमनाम योद्धाओं की है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा की थी।
प्रिंस धीमान फिल्म के निर्देशक हैं।
#3
'कपकपी'
श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'कपकपी' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में श्रेयस के साथ तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'गोलमाल 3' और 'गोलमाल रिटर्न्स' के बाद यह श्रेयस और तुषार के बीच तीसरा सहयोग होगा।
इस फिल्म में जाकिर हुसैन, दिव्येंदु भट्टाचार्य, इशिता राज शर्मा, साहिल वर्मा और मनमीत कौर जैसे कलाकार भी अभिनय करने वाले हैं।
'कपकपी' को 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
#4 और #5
'मंगलाष्टक रिटर्न्स' और 'लिलो एंड स्टिच'
योगेश भोसले के निर्देशन में बनी मराठी फिल्म 'मंगलाष्टक रिटर्न्स' भी 23 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
इसमें कमलेश सावंत, प्रसाद ओक और प्रसन्ना केतकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
उधर, अमेरिकी साइंस फिक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'लिलो एंड स्टिच' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। यह फिल्म भी 23 मई को दर्शकों के बीच आएगी।
इसमें बिली मैग्नेसेन, हन्नाह वडिंगम और टिया कैरेरे ने काम किया है। फिल्म के निर्देशक डीन फ्लेशर कैंप हैं।