
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म साल 2027 में होगी रिलीज, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'सितारे जमीन पर' की रिलीज से पहले आमिर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था, जिसके लिए उन्होंने राजकुमार हिरानी से हाथ मिलाया है।
दोनों हिंदी सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के के जीवन पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।
आइए जानें हिरानी और आमिर की यह फिल्म कब रिलीज होगी।
तारीख
इस साल के अंत में शुरू होगी शूटिंग
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिरानी और आमिर की दादा साहेब फाल्के की 157वीं जयंती के मौके पर यानी 30 अप्रैल, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन अक्टूबर, 2025 में शुरू होगा, वहीं फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी।
'3 इडियट्स' (2009) और 'PK' (2014) के बाद यह फिल्म हिरानी और आमिर की बीच तीसरा सहयोग है, जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म
भारतीय सिनेमा के जनक की कहानी पर्दे पर उतारेंगे आमिर
दादा साहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का 'पिता' कहा जाता है और उनके सम्मान में भारत सरकार ने सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार स्थापित किया है।
बता दें कि आमिर फिल्म में फाल्के की भूमिका निभाने वाले हैं।
फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने इस फिल्म का पूरा समर्थन किया है। वह बायोपिक बनाने में हिरानी की हरसंभव मदद कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, उन्होंने फाल्के के जीवन से जुड़ी कई खास बातें और घटनाएं साझा की हैं।