
'जरा हटके जरा बचके': फ्री टिकट ऑफर से चल गई फिल्म? निर्देशक ने दिया जवाब
क्या है खबर?
लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'जरा बचके जरा हटके' की कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ का कहना ये भी है कि फिल्म को एक पर एक टिकट फ्री देने से फायदा मिला और इसी के चलते इसने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की।
लोगों का मानना है कि फिल्म पहले ही दिन टिकट खिड़की पर फेल हो जाती। अगर इसके टिकट मुफ्त में ना बांटे होते।
अब इस पर फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दो टूक
"सड़े हुए टमाटर को कुत्ता भी नहीं खरीदेगा"
फिल्म की टीम ने हाल ही में इसकी सफलता का जश्न मनाया और इस मौके पर रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उतेकर ने फिल्म की सफलता को उद्योग में एक बड़ा बदलाव बताया।
उन्होंने कहा, "लोग कह रहे हैं कि टिकट पर एक खरीदो एक मुफ्त ऑफर के कारण फिल्म चल रही है। अरे यार, अगर आप सड़ा हुआ टमाटर बेचते हैं और कहते हैं कि 1 किलो लोगे तो आधा किलो मुफ्त मिलेगा तो एक कुत्ता भी नहीं खरीदेगा।"
विश्वास
प्रोडक्ट अच्छा होगा तो सब पैसे देकर भी खरीदेंगे- उतेकर
उतेकर ने कहा, "अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा है और भले ही वो मुफ्त नहीं है तो भी लोग उसे खरीदेंगे। बिल्कुल वैसे ही हमने एक बढ़िया फिल्म बनाई है, जो दर्शकों को पसंद आई और इसलिए फिल्म ने कमाई अच्छी की है।"
उन्होंने कहा, "15 दिन में हमें यह फिल्म रिलीज करनी थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था यह कैसे होगा। इंडस्ट्री सोच रही थी कि 15 दिन में क्या होगा? अब सबके मुंह बंद हो गए हैं।"
सराहना
उतेकर ने की निर्माता दिनेश विजान की तारीफ
उतेकर ने कहा, "केवल दिनेश विजान जैसे निर्माता ही 15 दिनों में फिल्म रिलीज करने और अपने लक्षित दर्शकों तक इसे पहुंचाने का साहस कर सकते हैं।"
वह बोले, "इसके लिए वास्तव में आपका शुक्रिया डिनो सर (दिनेश) क्योंकि आपने ऐसे समय में दर्शकों के लिए दरवाजे खोले हैं, जब लोग सोच रहे थे कि केवल बड़ी फिल्में ही चलेंगी। आपने साबित कर दिया कि अच्छा कंटेंट काम कर सकता है। फिल्म की सफलता ने सबको हैरान कर दिया है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म निर्माता, सिनेमैटोग्राफर और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हिंदी और मराठी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लुका छिपी' और कृति सैनन अभिनीत फिल्म 'मिमी' के निर्देशन की कमान उतेकर ने ही संभाली थी। बतौर निर्देशक 'लुका छिपी' उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
30.60 करोड़ रुपये बटोर चुकी है फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' में सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी नजर आई। फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में आई थी। इसे समीक्षकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छी कमाई कर रही है।
फिल्म अब तक 30.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसमें इंदौर में बसे मध्यमवर्गीय शादीशुदा जोड़े कपिल (विक्की) और सौम्या (सारा) की कहानी दिखाई गई है।
रिलीज से पहले विक्की और सारा ने जमकर फिल्म का प्रमोशन किया था।