Page Loader
'ऑपरेशन खुकरी' पर फिल्म बनाने जा रहे रणदीप हुड्डा, निभाएंगे मेजर जनरल राज पाल पुनिया की भूमिका
'ऑपरेशन खुकरी' पर फिल्म बनाएंगे रणदीप हुड्डा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@randeephooda)

'ऑपरेशन खुकरी' पर फिल्म बनाने जा रहे रणदीप हुड्डा, निभाएंगे मेजर जनरल राज पाल पुनिया की भूमिका

May 20, 2025
02:34 pm

क्या है खबर?

रणदीप हुड्डा पिछली बार फिल्म 'जाट' में दिखे थे, जिसमें उनके काम को तो सराहा गया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। रणदीप इस फिल्म में सनी देओल से भिड़ते नजर आए। अब रणदीप की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। दरअसल, अभिनेता अपनी अगली फिल्म में भारतीय सेना के सबसे साहसिक ऑपरेशन में से एक को बड़े पर्दे पर जीवंत करने जा रहे हैं। रणवीर के किरदार से पर्दा भी उठ गया है।

ऑपरेशन खुकरी

'ऑपरेशन खुकरी' है फिल्म का नाम

रणदीप की इस फिल्म का नाम 'ऑपरेशन खुकरी' है। यह फिल्म साल 2000 में पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लियोन में हुए एक वास्तविक सैन्य अभियान पर आधारित है, जहां भारतीय सेना के 233 जवानों को विद्रोही बलों ने बंधक बना लिया था। यह मिशन भारतीय सेना द्वारा अब तक किए गए सबसे खतरनाक और साहसिक अभियानों में से एक माना जाता है। गौरतलब है कि रणदीप भारतीय सेना के इस ऑपरेशन से खासा प्रभावित हैं।

किरदार

इस किताब से प्ररित है कहानी

फिल्म में रणदीप हुड्डा मेजर जनरल राज पाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे, जो उस वक्त 14वीं मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के कंपनी कमांडर थे और इस मिशन की अगुवाई कर रहे थे। 'ऑपरेशन खुकरी' की कहानी किताब 'ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन आर्मीज ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड' से प्रेरित है, जिसे पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया ने प्रकाशित किया है। इस किताब के फिल्मी अधिकार अब राहुल मित्रा फिल्म्स और रणदीप हुड्डा फिल्म्स ने हासिल कर लिए हैं।

शूटिंग

कहानी पर हो गया काम शुरू

'ऑपरेशन खुकरी' की कहानी पर काम शुरू हो चुका है और इसे बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। कहानी तैयार होने के बाद फिल्म की कास्टिंग पर काम शुरू होगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगी, जबकि यह फिल्म 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। यह कहानी सिर्फ हथियारों और युद्ध की नहीं, बल्कि वीरता, बलिदान और भाइचारे की है।

बयान

रणदीप ने जताई खुशी

रणदीप ने 'ऑपरेशन खुकरी' के बारे में बात करते हुए कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं ऐसे योद्धा की भूमिका निभा रहा हूं, जिसने 75 दिन तक दुश्मन के बीच फंसे जवानों को न सिर्फ जिंदा निकाला बल्कि भारत के सैन्य इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।" उन्होंने कहा, "ऑपरेशन खुखरी एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे गहराई से प्रभावित किया है।" रणदीप ने बताया कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।