Page Loader
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड' का आएगा तीसरा भाग, कहानी पर जल्द होगा काम शुरू 
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड' का आएगा तीसरा भाग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड' का आएगा तीसरा भाग, कहानी पर जल्द होगा काम शुरू 

May 19, 2025
06:46 pm

क्या है खबर?

यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अमित राय ने किया था। इसका पहला भाग 2012 में आया था। 'OMG 2' की सफलता के बाद से ही प्रशंसक इस फिल्म के तीसरे भाग की मांग कर रहे हैं। अब खबर है कि अक्षय और अमित ने 'ओह माय गॉड 3' पर काम शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट

2027 में रिलीज हो सकती है फिल्म

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय और अमित फिल्म 'ओह माय गॉड 3' बनाने पर विचार कर रहे हैं। जल्द ही फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो जाएगा। स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद फिल्म की कास्टिंग पर विचार किया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 'ओह माय गॉड 3' की शूटिंग साल 2026 की दूसरी छमाही में शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

OMG

'ओह माय गॉड' में नजर आए ये कलाकार 

'ओह माय गॉड' में अक्षय के साथ मिथुन चक्रवर्ती और परेश रावल ने अभिनय किया था। उमेश शुक्ला ने फिल्म का निर्देशन किया था। 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 149.90 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर, 'OMG 2' में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 151.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था।