राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' का नया गाना 'हट बदमाश' जारी, कब रिलीज होगी फिल्म?
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी है। यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इससे पहले अब निर्माताओं ने 'भूल चूक माफ' का नया गाना जारी कर दिया है, जिसे नूर सिंह और प्रवेश मलिक ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल शान यादव ने लिखे हैं।
भूल चूक माफ
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' के निर्देशन की करण शर्मा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म में राजकुमार ने रंजन तो वामिका ने तितली का किरदार निभाया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
बता दें, वामिका और राजकुमार इन दिनों फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Titli udi aur seedha humaare feed pe aake aag laga di 🦋✨#HuttBadmaash out now!
— Maddockfilms (@MaddockFilms) May 22, 2025
🔗 - https://t.co/DeYrCGiSLO #BhoolChukMaaf in cinemas tomorrow.@RajkummarRao #WamiqaGabbi @imsanjaimishra #SeemaPahwa #ZakirHussain #RaghuvirYadav #IshtiyakKhan #AnubhaFatehpuria… pic.twitter.com/BFFXPMChzz